34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

भारत ने अस्ट्रेलिया को हरा टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की, गाबा में आस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म की

भारत ने अस्ट्रेलिया को हरा टेस्ट श्रृंखला अपने नाम की, गाबा में आस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म की

भारत ने आस्ट्रेलिया पर शानदार जीत हासिल की । युवा बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋषभ पंत की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने मंगलवार को यहां चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम करने के साथ आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी।

भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार श्रृंखला में 2-1 से हराकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी। भारत ने यह जीत तब दर्ज की जबकि उसके कई शीर्ष खिलाड़ी चोटिल होने या अन्य कारणों से टीम में नहीं थे। 

गिल शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने 91 रन की प्रवाहमय पारी खेली जबकि पंत ने आक्रामकता और रक्षण की अच्छी मिसाल पेश करके नाबाद 89 रन बनाये। भारत के सामने 328 रन का लक्ष्य था और उसने सात विकेट पर 329 रन बनाकर गाबा में अपनी पहली जीत दर्ज की।

इन सबके बीच चेतेश्वर पुजारा की 211 गेंदों पर खेली गयी 56 रन की पारी खेलकर फिर से अपना जुझारूपन दिखाया। उन्होंने अपने इन दोनों युवा साथियों को खुलकर खेलने का मौका दिया। पुजारा ने गिल के साथ 240 गेंदों पर 114 और पंत के साथ 141 गेंदों पर 61 रन की उपयोगी साझेदारियां की।

आस्ट्रेलिया ने इससे पहले गाबा में आखिरी टेस्ट मैच 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गंवाया था। इसके बाद से उसे इस मैदान पर कभी हार नहीं मिली थी। यह कुल  पांचवां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा अवसर है जबकि भारत ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद श्रृंखला जीती। भारत ने अपना तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया। 

इस जीत में भारतीय गेंदबाजों का योगदान भी अहम रहा। चोटी के गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण भारत के अनुभवहीन आक्रमण ने मैच में 20 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को 369 और 294 रन ही बनाने दिये। भारत ने पहली पारी में 336 रन बनाये थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गये चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में तीन विकेट की शानदार जीत के लिए बधाई दी।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ऑस्टेलिया में भारतीय टीम की सफलता से हम सभी बहुत उत्साहित हैं। पूरे मैच के दौरान उनका प्रदर्शन ऊर्जा और जुनून से लबरेज रहा। उनकी इच्छाशक्ति, दृढ़ता और संकल्प उत्कृष्ट रहा। टीम इंडिया को बधाई। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’’

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम को हर सत्र में नया नायक मिला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ हर बार जब हमारे हौसले को ठेस पहुंची , हमने संघर्ष किया टक्कर दी। हमने निडर लेकिन बेपरवाही से नहीं, क्रिकेट खेलने का आत्मविश्वास दिखाया। चोटों और अनिश्चितताओं का जज्बे और आत्मविश्वास के साथ सामना किया। यह सबसे बड़ी श्रृंखला जीत में से एक है। भारत को बधाई।’’

पूर्व कप्तान गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘ ‘‘ एक उल्लेखनीय जीत , ऑस्ट्रेलिया जाकर इस तरह से एक टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए याद किया जाएगा । बीसीसीआई ने टीम को पांच करोड़ रूपये का बोनस देने की घोषणा की। यह जीत किसी कीमत से परे है। दौरे पर गये सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।’’

टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ शानदार जीत, हां, जिसने भी एडीलेड के बाद हमारी क्षमता पर शक किया उन्हें हमारे प्रदर्शन को देखना चाहिए। अनुकरणीय प्रदर्शन लेकिन हमारा धैर्य और दृढ़ संकल्प देखने लायक था। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया इस ऐतिहासिक उपलब्धि का आनंद लें।’’

आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने चैनल सेवन से कहा ,‘‘यह बेहतरीन टेस्ट श्रृंखला थी । आखिर में एक हारता है और एक जीतता है । आज टेस्ट क्रिकेट जीता । हमें यह हार लंबे समय तक खलेगी । भारत को पूरा श्रेय जाता है ।हमने इससे सबक सीखा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पहली बात कि कभी किसी चीज को हलके में नहीं लेना और दूसरा यह कि भारतीयों को कभी कमतर नहीं आंकना । भारत की आबादी डेढ अरब है और अगर आप उसकी अंतिम एकादश में है तो वाकई काफी उम्दा और मजबूत खिलाड़ी होंगे ।’’







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़