34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

चाय पार्टी में मोदी का संदेश, गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई जाएं योजनाएं

चाय पार्टी में मोदी का संदेश, गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई जाएं योजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर दिवाली मिलन के तौर पर आयोजित चाय पार्टी में चाय की चुस्कियों के बीच कई मुद्दों पर नेताओं ने अपनी राय व्यक्त की। इस चाय पार्टी को पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अरुण जेटली, नितिन गडकरी और वैंकेया नायडू समेत अन्य मंत्रियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने गरीबों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने की भी बात कही।

पीएम आवास पर हुई इस चाय पार्टी में नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की जमकर सराहना की। उन्होंने मंत्रियों को यह दिशानिर्देश भी दिए कि उनकी बनाई गई सभी योजनाओं के केंद्र में गरीब व्यक्ति के हालात में सुधार होना आवश्यक है। उन्होंने सांसदों को संबोधन के दौरान कहा कि वह गरीबों के हालात सुधार सकते हैं बशर्ते सही तरीके से काम हो तो।

पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी योजना को बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि उससे गरीबों के हालात सुधारने में किस तरह से मदद मिलेगी। पीएम द्वारा आयोजित इस टी-पार्टी में सांसदों ने पीएम के भाषण को प्रेरणा दायक बताया। इस दौरान नितिन गडकरी ने आदर्श ग्राम योजना पर सांसदों को प्रजेंटेशन दिया। वहीं रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी जनधन योजना पर अपना प्रजेंटेशन सभी के सामने रखा।

पीएम मोदी द्वारा आयोजित इस टी-पार्टी में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के सांसदों समेत कई वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। हालांकि इस पार्टी में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए। लेकिन उन्होंने अपने सांसदों को इस पार्टी में शामिल होने का निर्देश जरूर दिया। शिवसेना सांसद कृपाल तुमाने के मुताबिक इस पार्टी में न्योता केवल सांसदों को ही भेजा गया है, नेताओं को नहीं। लिहाजा इसमें उद्धव शामिल नहीं होंगे।

इस पार्टी में सबकी निगाहें इस बात पर लगी रही क्या कार्यक्रम के बहाने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का कोई फार्मूला निकलेगा या नहीं। लेकिन अभी इस बाबत कोई खबर निकलकर सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि शनिवार को ही प्रधानमंत्री मोदी मीडिया से रूबरू हुए थे। दिवाली मिलन के तहत आज होने वाले इस समारोह को 'हाई टी' का नाम दिया गया था। कार्यक्रम के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी के पदाधिकारियों को भी न्योता भेजा गया है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़