34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

थाई एम्बेसी नमस्ते थाईलैंड फेस्टिवल का आयोजन करेगा

थाई एम्बेसी नमस्ते थाईलैंड फेस्टिवल का आयोजन करेगा

थाई एम्बेसी की ओर से नई दिल्ली में नमस्ते थाईलैंड फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है जिसमें बेहद मजेदार एक्टिविटीज और वर्कशॉप होंगे । इस कार्यक्रम की शुरुआत 15 मार्च 2019 को नई दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक में दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे के बीच होगी। यह सांस्कृतिक महोत्सव एक वन-स्टॉप कार्यक्रम है जिसका आयोजन इंडो-थाई राजनयिक सम्बंधोँ के 72 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है ।

थाईलैंड और भारत के बीच बने द्विपक्षीय सम्बंधोँ ने वर्ष 1947 से लेकर अब तक काफी प्रगति की है। इन दोनोँ देशोँ के बीच धार्मिक, सांस्कृतिक, पौराणिक अर व्यापारिक सम्बंधोँ का सिलसिला सदियोँ से चला आ रहा है। राजनयिक सम्बंधोँ को सेलिब्रेट करने और सांस्कृतिक सम्बंधोँ को और मजबूती देने के उद्देश्य से भारत के दिल, दिल्ली में यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जहाँ थाई व्यंजन, उत्पाद, संगीतव अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

तीन दिनोँ तक चलने वाले इस कार्यक्रम में तमाम अनोखी एक्टिविटीज और कार्यशालाएँ शामिल हैं जहाँ आप मल्बेरी पेपर मिनी अम्ब्रेला, बॉडी पेंटिंग, बटन बेज एक्टिविटीज, थाई कॉस्ट्यूम पहनकर पोज देने आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। महोत्सव में विविधता से भरपूर मनोरंजक स्टॉल्स लगाए गए हैं जिनमे महिलाओँ के फैशन, पेपर फ्लॉवर, एक्सेसरीज और ज्वेलरी से लेकर घर के साज-सज्जा की चीजेँ और आराम पहुंचाने वाली खुशबू और सोवेनियर आदि शामिल हैं जो महोत्सव को थाई संस्कृति से ओत-प्रोत करते हैं।

यहाँ आने वाले लोग थाई व्यंजनोँ का भी आनंद ले सकते हैं, जिसे पेश कर रहे हैं रैडिसन ब्लू के जाने-माने नू एंग रोई। साथ ही, यहाँ तीन क्विज प्रतियोगिताएँ भी होंगी। ये तीनो प्रतियोगिताएँ थाईलैंड के सम्बंध में होंगी और आधे-आधे घंटे के लिए होंगी। ये प्रतियोगिताएँ क्रमशः शाम 5:30 बजे, फिर शाम 7 बजे और फिर शाम 8 बजे होंगी। प्रसिद्ध थाई कलाकार जैसे कि एशिया-7 और थाई जैज़-फ्युजन बैंड अपनी संगीतमय प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन करेंगे ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़