34.5c India
Saturday January 31, 2026
Aryavart Times

फिंच ने आट्रेलियाई क्रिकेट टीम को कोहली से सावधान रहने को कहा

फिंच ने आट्रेलियाई क्रिकेट टीम को कोहली से सावधान रहने को कहा

आस्ट्रेलिया के वन डे टीम के कप्तान आरोन फिंच का कहना है कि पहले टेस्ट में विराट कोहली का सामना करते हुए मेजबान खिलाड़ियों को ‘सही संतुलन’ बनाना होगा क्योंकि ज्यादा उकसाने पर भारतीय कप्तान विरोधी टीम के लिये ‘बेरहम’ साबित हो सकते हैं ।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है । दोनों टीमों के बीच वाकयुद्ध, छींटाकशी और विवाद चलते रहते हैं ।

पिछली बार 2018 . 19 में खेली गई श्रृंखला में कोहली और टिम पेन के बीच तीखी बहस देखी गई थी ।

फिंच ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ कई बार मौके आयेंगे जब तनाव पैदा होगा । इसमें संतुलन बनाने की जरूरत है । कोहली को उकसाने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर वह विरोधी टीमों के लिये बेरहम साबित हो सकता है ।’’

पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडीलेड में शुरू होगा । इसके बाद कोहली अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आयेंगे ।

फिंच ने कहा कि भारतीय कप्तान अब पहले से काफी शांतचित्त हो गए हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ अब वह काफी बदल गया है । मैदान पर काफी शांत रहता है और खेल के प्रवाह को समझता है ।’’







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़