34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

आस्ट्रेलिया के साथ पहले टेस्ट मैच में भारत ने शिकंजा कसा

आस्ट्रेलिया के साथ पहले टेस्ट मैच में भारत ने शिकंजा कसा

अश्विन की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने दिन रात के पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया को 191 रन पर आउट करके मैच पर शिकंजा कस दिया जबकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को 62 की बढत मिल गई । 

भारत के पहली पारी के 244 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाये । दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट पर नौ रन था । खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी साव ( चार ) एक बार फिर नाकाम रहे और चौथे ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर दिया । 

दूसरे दिन के आखिर में मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ‘नाइट वॉचमैन’ के तौर पर आये जसप्रीत बुमराह ने अभी खाता नहीं खोला है ।

भारतीय गेंदबाजों ने सुबह पहली पारी में बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद बेहद अनुशासित प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच में लौटाया और फिर पकड़ बनाई । 

पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा । उन्होंने 21 ओवर में 52 रन देकर दो विकेट लिये । अश्विन ने 18 ओवर में 55 रन देकर चार और उमेश यादव ने 16.1 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाये । आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन अकेले किला लड़ाते हुए 99 गेंद में दस चौकों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे । 

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़