34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

राष्‍ट्रपति ने विश्‍व सतत विकास शिखर सम्‍मेलन के पहले संस्‍करण का उद्घाटन किया

राष्‍ट्रपति ने विश्‍व सतत विकास शिखर सम्‍मेलन के पहले संस्‍करण का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ऊर्जा और संसाधन संस्‍थान (टेरी) द्वारा ‘2015 से परे : लोग, ग्रह और प्रगति ’ विषय पर आयोजित विश्‍व सतत विकास शिखर सम्‍मेलन के पहले संस्‍करण का उदघाटन किया।
 
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का खतरा वास्‍तविक और तात्‍कालिक है। इसका व्‍यापक स्‍तर पर दुष्‍प्रभाव होने के कारण पूरा विश्‍व चिंतित है। एक विकासशील देश के रूप में भारत जलवायु परिवर्तन के साझा खतरों से न्‍यायसंगत और बहुपक्षीय दृष्टिकोण से निपटने की दिशा में महत्‍वपूर्ण भागीदार है।
 
प्रणब मुखर्जी ने  कहा कि भारत ने चार दिन पहले ऐतिहासिक पेरिस समझौते की पुष्टि की है। इससे जलवायु परिवर्तन के खिलाफ हमारी लड़ाई को बल मिलेगा।
 
राष्‍ट्रपति ने कहा कि हमें जलवायु परिवर्तन के प्रसार को रोकने के लिए दो तरफा रूख अपनाने की आवश्‍यकता है, जिसमें हमारे भविष्‍य की विकास जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त संसाधन की उपलब्‍धता सुनिश्चित होनी चाहिए। इस उद्देश्‍य के लिए पृथ्‍वी के प्राकृतिक संसाधनों का कुशल उपयोग करने का प्रावधान है।
 
प्रणब मुखर्जी ने  कहा कि हमारा ध्‍येय ऐसे समाज का निर्माण करना है, जो समृद्ध हो, लेकिन दुरूपयोग न करे। हमें उपलब्‍ध नवीकरणीय संसाधनों का इस्‍तेमाल ऐसे समाज का निर्माण करने में करना चाहिए, जो आत्‍मनिर्भर और वर्तमान तथा भविष्‍य पीढि़यों के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी को लेकर सजग हो। हमारे समाज को आधुनिकता के दौर में संसाधनों का उपयोग करते समय संयम बरतना सीखना चाहिए।
 
राष्‍ट्रपति ने कहा कि शिखर सम्‍मेलन का विषय ‘2015 से परे : लोग, ग्रह और प्रगति’ से प्रगति के बारे में हमारी सोच में बदलाव लाने को प्रेरित करेगा। समृद्धि का पैमाना केवल आर्थिक वृद्धि नहीं होता है, बल्कि यह सभी का कल्‍याण और सभी के लिए अवसरों की उपलब्‍धता होता है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि विश्‍व सतत विकास शिखर सम्‍मेलन में नीतिगत उपायों पर विचार-विमर्श होगा और विकास के नवीन तरीकों की राह प्रशस्‍त होगी।
 
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने सिक्किम के मुख्‍यमंत्री पवन कुमार चामलिंग को सतत विकास नेतृत्‍व पुरस्‍कार प्रदान किया।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़