34.5c India
Monday May 13, 2024
Aryavart Times

राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करता हूँ, बयान पर काग्रेस अध्यक्षा को रुखस्पष्ट करना चाहिए : अमित

राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करता हूँ, बयान पर काग्रेस अध्यक्षा को रुखस्पष्ट करना चाहिए : अमित

भारतीयजनता पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह ने ’जवानों केखून की दलाली` की टिप्पणी को सेना के मनोबल कोतोड़ने वालाबताते हुए कांग्रेसउपाध्यक्ष राहुलगांधी पर कराराप्रहार किया।उन्होंने सर्जिकलस्ट्राइक केलिए भारतीय सेनाकी वीरता,साहसऔर उनकी कार्यकुशलताको देश की जनताके सामने रखनेऔर पाकिस्तानके प्रोपगैंडाकी पोल खोलनेके लिए भारतीयमीडिया की भीजमकर तारीफ़ कीऔर उनका अभिनंदनकिया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहाकि बड़े दुःख औरवेदना के साथमुझे यह कहनापड़ रहा है किदेश के जवानोंके शौर्य,साहसऔर उनके प्रोफेशनलिज्ममें चार चाँदलगाने वाली घटनाको अंजाम देनेके बाद आज कुछराजनीतिक दलोंद्वारा सर्जिकलस्ट्राइक केबारे में सवालियानिशान लगानेका कुप्रयासकिया जा रहा है।

उन्होंने कहाकि हमने इस चीजका प्रयास कियाकि सेना की वीरताको और सेना कीसफलता को राजनीतिका रंग छू भी नपाए,लेकिनकुछ पार्टियोंद्वारा राजनीतिकरंग देने काकुत्सित प्रयासकिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पीओके मेंसर्जिकल स्ट्राइकके बाद केंद्रसरकार ने बहुतही सावधानीपूर्वक इसकोराजनीति के रंगसे दूर रखने काप्रयास कियाथा,इतनाही नहीं इस मामलेकी प्रेस कांफ्रेंसभी डीजीएमओद्वारा की गई,फिरभी इसको शक केदायरे में लानेवाले बयान दिएगए,यहबहुत ही निंदनीयहै। 

उन्होंने कहा कि मैंभारतीय जनतापार्टी की ओरसे कुछ विपक्षीपार्टियोंद्वारा सेनाके मनोबल कोतोड़ने वाले कियेजा रहे ऐसे सभीप्रयासों कीनिंदा करता हूँ। उन्होंने कहाकि जोलोग भी सेना कोअपमानित करनेका प्रयास कररहे हैं,वीरशहीदों को अपमानितकरने का प्रयासकर रहे हैं, सेनाकी वीरता औरबलिदान पर सवालियानिशान लगा रहेहैं,यहबहुत ही दुर्भाग्यपूर्णहै।

शाह ने कहा किऐसी अभद्र टिप्पणियोंके द्वारा किसपर सवाल उठायाजा रहा है?उन्होंनेकहा कि देश कीसेना जिन्होंनेवीरतापूर्वकसर्जिकल स्ट्राइकको अंजाम दियाहै,जोजान को हथेलीपर लेकर देश कीरक्षा के लिएआतंकवाद केखिलाफ मैदानमें उतरे हैं,उसको आप शंका के दायरेमें ला रहे हैं, मैं मानता हूँ कि यह बहुत ही निंदनीयप्रयास है औरसभी राजनीतिकपार्टियों कोइससे दूर रहनाचाहिए।

उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत सबसे पहले ‘आप` के नेता अरविंद केजरीवाल ने की, उन्होंने सबसे पहले सवालउठाये कि सर्जिकलस्ट्राइक केसबूत देना चाहिए।

उन्होंने कहाकि केजरीवालके इस बयान केबाद पकिस्तानमें ’केजरीवालसपोर्ट पाकिस्तान’और ’पाकिस्तानस्टैंड विदकेजरीवाल`ट्रेंडहो गया,फिरकांग्रेस केकुछ नेताओंद्वारा इस परसवाल उठाये गएलेकिन कलकांग्रेस केउपाध्यक्ष राहुलगांधी ने जब‘जवानों के खूनकी दलाली’ शब्दका उपयोग कियातब उन्होंनेसभी सीमाओं कोलांघ दिया।

उन्होंने कहा कि मैंमानता हूँ कि राहुल गांधीका यह शब्द प्रयोगसेना की वीरताका अपमान है,देशकी 125करोड़जनता का अपमानहै।उन्होंने राहुलगांधी पर कड़ाप्रहार करतेहुए कहा कि राहुलजी,आपकिस चीज की दलालीकी बात कर रहेहैं,सवालतो हम आपसे पूछनाचाहते हैं।

उन्होंने राहुलपर पलटवार करतेहुए कहा कि पूरादेश जानता हैकिबोफोर्ससे लेकर एम्ब्रायरतक किसने दलालीकी है,कोयलेसे लेकर टूजीतक की किसनेदलाली की?उन्होंनेराहुल गांधीपर कटाक्ष करतेहुए कहा कि लगताहै,‘दलाली`शब्दराहुल गांधीके जेहन मेंकहीं न कहीं पड़ाहोगा,मगरयह ऐसी घटनानहीं थी,जहांइस तरह के शब्दावलीका प्रयोग कियाजाना चाहिए था।

उन्होंने कहा, आतंकवादके खिलाफ जबपूरा देश एकजुटहोकर लड़ने कामनोबल बना रहाहै,जबसेना साहस औरवीरता के साथआतंकवाद कासफाया करने मेंजुटी है तब राहुलगांधी का यहबयान सेना केमनोबल को तोड़नेवाला बयान है।

उन्होंने हैरानी व्यक्त करतेहुए कहा कि क्यासेना के जवानोंके खून की कोईदलाली की बातकोई कर करता है,क्याजवानों के खूनका कोई मोल होसकता है!उन्होंनेकहा कि राहुलगांधी का यहबयान कांग्रेसपार्टी के मानसिकदिवालियेपनको दिखाता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिनआतंकवादी संगठनों के कैम्पों को सेना ने ध्वस्त करने की बात की,कांग्रेसपार्टी जब सत्तामें थी, तब उनके द्वारा उन्हीं आतंकवादी संगठनों के प्रतिनिधियों को निर्दोष बताने की एक बहुत बड़ी कानूनी कवायद भी की गईथी।

उन्होंने कहाकि उसी एक्सटेंशन में ही कांग्रेस ने सेना के मनोबल को तोड़ने का कुप्रयास किया है।कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस-नीत यूपीए के 10 वर्षों के शासनकाल में कांग्रेस लगातार सेना और सुरक्षाबलों की आवश्यकताओं की अनदेखी कर सिर्फ दलाली करती रही।

उन्होंने कहा कि आज जब सेना की सभी आवश्यक साजो-सामानऔर टेक्नोलॉजीकी पूर्ति होरही है आज जबसेना अच्छेमनोबल के साथ दुश्मनों का सामना कर रही है,तब भी आप ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, यह निहायत ही शर्मनाक है।

शाह ने कहा कि मैं समझ सकता हूँ कि कांग्रेस पार्टी और विशेषकर राहुल गांधी को मोदी जी के लिए कड़ी आपत्ति हो सकती है,यह कोई छिपी हुई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘मौत के सौदागर`,‘ जहरकी खेती’ और ‘खून की दलाली`- इन सारे शब्दों के प्रयोग से वास्तविकता को नकार नहीं सकती।

उन्होंने कहा कि ’मौत के सौदागर` टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी गुजरात में दो-तिहाई बहुमत से विजयीहुई थी,‘जहरकी खेती`केबाद भाजपा पूर्णबहुमत से केंद्रमें जीती थी। 

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप खून की दलाली शब्द काप्रयोग कर रहेहैं,मुझेमालूम नहीं हैकि इसके पीछेआपका मकसद क्या है?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजपूरा देश,केंद्रसरकार और भारतीयजनता पार्टीसेना के जवानोंके पीछे एकजुटहो खड़ी है।उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश की सेना का मनोबल किसी भी परिस्थिति में न गिरे।

उन्होंने कहा कि भारत विरोधी नेताओं के जो बयान हैं, उसमें हम भरोसा नहीं करते, हम सेना की बुलेट पर भरोसा करतेहैं, वे देश की सुरक्षा के लिए पूर्ण सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्वमें केंद्र कीभाजपा सकरारमें देश की सीमाओंका अपमान करनेका साहस किसीमें नहीं होसकता,देशके वीर जवानों का कोई अपमान नहीं कर सकता,सेना के जवानों का सर काटकर उन्हें कोई अपमानित नहीं कर सकता।

उन्होंने कहाकि मोदी सरकार पोलिटिकल विल पावर के साथ,एक दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ सेना केपीछे खड़ी है। उन्होंने कहाकि हम सेना के शौर्यको हमेशा सम्मान देते हैं और मैं मानता हूँ कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब हमपर राजनीति करने का आरोप लगाती है, तो उन्हें 1971 की लड़ाई के समय का अखबार खोलकर देखना चाहिए, तब कांग्रेस के लोगों ने क्या-क्या बयान दिए थे। उन्होंने कहा कि हमारे एक भी बड़े नेता ने इस पर कोई बयान नहीं जारी किया है, एक भी बड़े नेता ने इ को राजनीतिक रंग देने का प्रयास नहीं किया है। सर्जिकल स्ट्राइक को उत्साह और गर्व का विषय बताते हुए उन्होंने राहुल गांधीपर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर उत्साह तो पूरे देश में है, सवाल यह है कि आपको इसपर उत्सा हक्यों नहीं होता,आपको आनंद क्यों नहीं आता,आप क्यों गौरव नहींमहसूस करते।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता सेना के सर्जिकल स्ट्राइक केलिए गर्व महसूसकरता है,देशका हर नागरिकइससे गौरवान्वितहै। उन्होंनेकहा कि अगरदेश की जनता औरभारतीय जनतापार्टी के कार्यकर्ताके गर्व महसूसकरने पर राहुलगांधी को आपत्तिहै,तोमुझे लगता हैकि उनके मूलविचारों मेंही खोट है।उन्होंने कहाकि राहुलगांधी को इतनेबड़े-बड़ेमसलों पर बयानदेने के बजाय‘आलू की फैक्ट्री’पर ही कंसंट्रेटकरना चाहिए।

श्रीशाह ने कहा किदेश में नवरात्रिका माहौल है,दीपावलीआने वाली है,पूरादेश उत्साह औरजोश के साथ सेनाके जवानों कीवीरता,साहस,औरउनके प्रोफेशनलिज्मको सैल्यूट करताहै,भारतीयजनता पार्टीभी एकजुट होकरसेना के जवानोंके साथ खड़ी है।उन्होंने कहाकि सर्जिकलस्ट्राइक सेमोदी सरकार कीआतंकवाद केखिलाफ ज़ीरोटोलेरेंस कीनीति का परिचयमिलता है। सर्जिकलस्ट्राइक काएचीवमेंट भारतीयसेना का है,दृढ़राजनीतिक इच्छाशक्तिप्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्रमोदी की है।उन्होंने कहाकि जोलोग सर्जिकलस्ट्राइक केसबूत मांगतेहैं,उनकोमैं और ज्यादाकुछ न कहते हुएसिर्फ इतना कहनाचाहता हूँ किपाकिस्तान मेंमचे हड़कंप काही यदि वे एनालिसिसकर लेते,पाकिस्तानमें मचे हलचलका ही यदि वेएनालिसिस करलेते तो उन्हेंसबूत मांगनेकी कोई जरूरतही नहीं पड़ती।

भाजपाअध्यक्ष ने कहाकि मैंएक बार फिर सेराहुल गांधीके बयान की कड़ीनिंदा व भर्त्सनाकरता हूँ,राहुलके इस बयान परकाग्रेस अध्यक्षाको अपना रुखस्पष्ट करनाचाहिए।उन्होंने राहुलगांधी पर कटाक्षकरते हुए कहा,“राहुलजी,दलालीशब्द को कांग्रेसपार्टी तक हीसीमित रखिये,दलालीशब्द को हमारीपार्टी पर थोपनेका प्रयास मतकीजिये,यहआपको ही मुबारकहो। हम तो ‘जयजवान’ वाले लोगहैं,हमदलाली में विश्वासनहीं करते।”

भारतीय जनता पार्टी, भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता और देश की जनताकी ओर से ह्रदयकी गहराइयोंसे भारतीय मीडियाको धन्यवाद करतेहुए श्री शाहने कहा कि सर्जिकलस्ट्राइक केबाद जिस तरह सेदेश के मीडियाने एकजुट होकर भारतीय सेनाकी वीरता,साहसऔर उनकी कार्यकुशलताको देश की जनताके सामने रखा,उसकीसराहना की,इससेन केवल सेना कामनोबल बढ़ा है, बल्कि देश की जनता में भी उत्साह का एक संचार भी हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया ने पूरी दुनिया मेंपाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को एक्सपोज करने में बहुत अच्छी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहाकि देश की मीडियाने भारत सरकारकी कूटनीतिक सफलताओं को भीदुनिया के सामनेरखने में एक सकारात्मक और महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाईहै। उन्होंनेकहा भारतीय सेनाका मनोबल बढ़ाने में भारतीय मीडिया ने जोप्रयास कियाहै,पूरेदेश की जनता नेभी उसकी सराहनाकी है। उन्होंनेकहा कि सर्जिकल स्ट्राइक केबाद जब कुछ जगह से इस विषय परअनावश्यक सवालखड़े किये गए, तबखोजी पत्रकारिताकरनेवाले कुछपत्रकार मित्रोंने सरहद के पारकी सच्चाई कोभी ढूंढ निकालतेहुए देश की जनताकी भ्रांतियोंको दूर करने कासफल प्रयास कियाहै,साथही उन्होंनेसरहद पार की आतंकी गतिविधियों को भी देश की जनता के सामनेरखा है,मैंइसके लिए देशकी सभी मीडिया का ह्रदय सेअभिनंदन करता हूँ और उन्हें बधाई देता हूँ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़