34.5c India
Monday April 29, 2024
Aryavart Times

नई दिल्ली में अफगानिस्तान इस्लामिक गणराज्य की राजनयिक उपस्थिति है : जयशंकर

नई दिल्ली में अफगानिस्तान इस्लामिक गणराज्य की राजनयिक उपस्थिति है : जयशंकर

विदेश मंत्री ने एस जयशंकर ने कहा कि नई दिल्ली में अफगानिस्तान इस्लामिक गणराज्य की राजनयिक उपस्थिति है तथा मुंबई और हैदराबाद मेंअफगानिस्तान इस्लामिक गणराज्य के मिशन अभी भारत में कार्य कर रहे हैं।

लोकसभा में कांग्रेस के गौरव गोगोई और बीजू जनता दल के महेश साहू के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया  कि अफगानिस्तान के प्रति भारत का दृष्टिकोण उसके ऐतिहासिक संबंधों, वहां के लोगों के साथ मित्रता तथा यूएनएससीआर 2593 सहित संगत संयक्त राष्ट्र संकल्पों द्वारा निर्देशित हो रहा है। तालिबान द्वारा कब्ज़ा किए जाने के पश्चात काबुल स्थित दूतावास के भारतीय कार्मिक भारत लौट आए। 

जयशंकर ने लिखित उत्तर में बताया कि जून 2022 से एक भारतीय तकनीकी दल को दूतावास में तैनात किया गया है तथा यह मानवीय सहायता और अन्य स्थितियों के संबंध में सक्रिय है। अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात को मान्यता प्रदान करने के संबंध में भारत का रुख अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अनुरूप है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि इस देश की बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए, भारत ने मानवीय सहायता की आपूर्ति करके अफगान लोगों की सहायता करने का निर्णय लिया।  इस प्रयास में हमने मानवीय सहायता संबंधी कई शिपमेंट भेजे हैं जिनमें 50,000 मीट्रिक टन गेहूं, 250 टन चिकित्सा सहायता और 28 टन भूकंप राहत सहायता शामिल है। 

विदेश मंत्री ने बताया कि  भारत ने ड्रग्स का उपयोग करने वाली अफगान आबादी, विशेषकर महिलाओं के कल्याण हेतु सहायता  प्रदान करने के लिए अफगानिस्तान में ड्रग्स एवं अपराध संबंधी संयक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) के साथ भी साझेदारी की है।

जयशंकर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत ने अफगान छात्रों के लिए अपनी भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद(आईसीसीआर) छात्रवृत्ति योजना जारी रखी है। अगस्त 2021 से आईसीसीआर ने 600 अफगान लड़कियों सहित 3000 से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया है। 

विदेश मंत्री ने कहा कि नई दिल्ली में अफगानिस्तान इस्लामिक गणराज्य की राजनयिक उपस्थिति है तथा मुंबई और हैदराबाद मेंअफगानिस्तान इस्लामिक गणराज्य के मिशन अभी भारत में कार्य कर रहे हैं।

कांग्रेस के गौरव गोगोई और बीजू जनता दल के महेश साहू ने सवाल किया था कि

क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) अफगानिस्तान के साथ भारत के राजनयिक संबंधों की वर्तमान स्थिति क्या है;

(ख) क्या सरकार भारत में कार्यरत अफगान मूल के विद्यार्थियों, व्यापारियों और व्यवसायों की सहायता करने के लिए कोई कदम उठा रही है;

(ग) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(घ) क्या सरकार का नई दिल्ली में अफगानिस्तान के दूतावा को पुनः खोलने का कोई प्रस्ताव है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़