34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

मुल्ला बिरादर ने आडियो संदेश में अपने जीवित होने की बात कही

मुल्ला बिरादर ने आडियो संदेश में अपने जीवित होने की बात कही

तालिबान सरकार में उपप्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बिरादर ने अपने आडियो संदेश में इस बात की पुष्टि की है कि वह जीवित हैं और घायल नहीं है। तालिबान प्रवक्ता मोहम्मद नदीम ने यह संदेश ट्वीट किया । टोलो न्यूज के हवाले से यह खबर आई है।

इससे पहले मीडिया में हक्कनी गुट के साथ संघर्ष में मुल्ला बिरादर के घायल होने की खबरें आई थी । 

तालिबान सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बिरादर के मौजूद नहीं रहने की भी खबरें आई थी जिसके बाद इन अटकलों को बल मिला था । 

वहीं, शरणार्थी मामले के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त फिल्पो ग्रांडी अफगानिस्तान में विस्थापित अफगान लोगों की स्थिति और गंभीर मानवीय जरूरतों का आकलन करने के लिये सोमवार को काबुल पहुंचे । ग्रांडी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी । 

मीडिया की खबरों के अनुसार, युद्ध से प्रभावित रहे इस देश में युवाओं और नागरिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने काबुल में कहा कि तालिबान सरकार समावेशी नहीं है क्योंकि इनमें महिलाओं, अल्पसंखयकों और युवाओं का प्रतिनिधित्व नहीं है और इन कमियों को दूर किया जाना चाहिए । 

खबरों के अनुसार, काबुल में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन का एक विमान सोमवार को काबुल पहुंचा है जिसमें करीब 10 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है। 

वहीं, अफगानिस्तान में नये तालिबानी शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि वह शिक्षा के पाठ्यक्रम में बदलाव करेगी । 

काबुल पर तालिबान के कब्जे के करीब एक महीने होने के बीच अस्पतालों में जरूरी दवाइयों की भारी कमी होने की खबरें आ रही हैं । 

इससे पहले कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने एक दिन पहले काबुल में तालिबान की नयी सरकार के साथ बैठक की । 

अल थानी ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और पूर्व सरकार सीईओ रहे अब्दुल्ला अब्दुल्ला से भी मुलाकात की थी । 

काबुल पर काबिज होने और अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार की घोषणा के बीच कुछ दिन पहले तालिबान ने जोर देकर कहा कि उसका पंजशीर पर कब्जा हो गया । वहीं, अहमद मसूद एवं अमरूल्ला सालेह के नेतृत्व वाले प्रतिरोधी फोर्स ने कहा कि युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ और उनकी लड़ाई जारी है। 

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी में तालिबान के हमले में मदद देने की खबरों को खारिज कर दिया है। हालांकि, अनेक देशों के विशेषज्ञ एवं घटनाक्रम पर नजर रखने वाले लोगों ने अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के दखल और साजिश का आरोप लगाया है। 

मीडिया रिपोर्ट में ऐसी खबरें आ रही हैं कि तालिबान ने अमरूल्ला सालेह के बड़े भाई की हत्या कर दी है







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़