34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, रूसी सेना राजधानी कीव के करीब पहुंची

रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, रूसी सेना राजधानी कीव के करीब पहुंची

रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन #ukraine पर हमला कर दिया और इसके बाद लगातार दूसरे दिन उसके शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमलों का निशाना बनाया । रूसी #russia सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के लगातार पास पहुंच रही है और इसके लिये उसने तीन तरफ से सैनिकों और टैंकों को भेजने के राजधानी के बाहरी इलाके में आक्रमण की कार्रवाई तेज कर दी।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, कीव में अल-सुबह से ही धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगीं और बाद में सरकारी क्वार्टर के पास गोलियों की आवाज सुनी गई। अपार्टमेंट इमारत, पुलों और स्कूलों के सामने भी गोलीबारी और विस्फोटों की घटनाएं हुई है।
युद्ध से मरने वालों की संख्या बढ़ने एवं यूक्रेन में व्यापक नुकसान के बीच क्रेमलिन #kremlin ने कहा कि रूस यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बात करने के लिए तैयार है।
इस बात के भी संकेत बढ़ रहे थे कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन #putin यूक्रेन की सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रहे है।

रूसी सैनिकों ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन पर व्यापक स्तर पर हमला किया जिसमें हवाई हमले एवं गोलाबारी में उसके शहरों और अड्डों को निशाना बनाया गया।
क्षेत्र से मीडिया में आ रही तस्वीरों के अनुसार, रूसी हमले के परिणामस्वरूप लोग ट्रेनों एवं कारों से इलाके को छोड़ने की होड़ लगी थी और कुछ शहरों में बड़ी कतारें देखी जा। रूसी बलों चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा कर लिया है।

इससे पहले, यूक्रेन की सरकार ने रूसी हमले की जानकारी देते हुए कहा था कि रूसी टैंक और सैनिक सीमापार करके उसके इलाके में घुस आए और मास्को पर ‘पूर्ण युद्ध’ छेड़ने का आरोप लगाया जो भौगोलिक व्यवस्था को फिर से लिखने का प्रयास है तथा जिसका प्रभाव पूरी दुनिया पर दिखने लगा है।

यूक्रेन के खिलाफ बड़े सैन्य अभियान की घोषणा करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज कर दिया। पुतिन अपने देश के परमाणु हथियारों के हवाले से दूसरे देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे।

दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी बल चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर कब्जा करने की कोशिश करने की बात कही थी । रूसी सेना द्वारा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हवाई अड्डे पर नियंत्रण करने की खबरें आ रही हैं । 

जेलेंस्की#zelensky ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे बचावकर्ता अपनी जान दे रहे हैं, ताकि 1986 की त्रासदी फिर से नहीं हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरे यूरोप पर युद्ध की घोषणा है।’’

रूसी हमले के बीच यूक्रेन की राजधानी में साइरन की आवाजें गूंज उठी और लोग बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशनों पर जमा हो गए और सड़क मार्ग से इलाका छोड़ने को प्रयासरत दिखे । 

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के हमले के बाद उनके देश ने मास्को #moscow के साथ राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। 

दुनिया के कई देशों के नेताओं ने रूसी आक्रमण की निंदा की, जिससे बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता है और यह (हमला) यूक्रेन की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर सकता है। 

जापान, स्पेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, इटली और यूरोपीय संघ समेत अन्य देशों ने भी रूसी हमले की निंदा की है। जर्मनी और तुर्की ने यूक्रेन के नागरिकों को सतर्क करते हुए सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा है। 

यूक्रेन की राजधानी कीव, खार्कीव, ओडेसा और यूक्रेन के अन्य शहरों में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई।

रूस के सैन्य हमले शुरू करने पर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश में ‘मार्शल लॉ’ की घोषणा की और नागरिकों से नहीं घबराने को कहा।  उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के सैन्य आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया है और देशभर में धमाके सुने गए हैं । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़