34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

यूक्रेन पर रूस का हमला : रूसी सैनिक कीव के करीब पहुंचे

यूक्रेन पर रूस का हमला : रूसी सैनिक कीव के करीब पहुंचे

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पूर्वी यूरोप के इस देश की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। रूसी सैनिकों यूक्रेन की राजधानी कीव के पास पहुंच गए हैं और बाहरी इलाके में झड़पों की खबरें आ रही हैं । इस बीच कीव के निवासियों ने शनिवार को भूमिगत आश्रय स्थल में एक और रात बिताने की तैयारी कर ली है। 

यूक्रेन के नेता ने दावा किया कि देश की सेनाओं ने रूसी हमलों को रोक दिया। यूक्रन की सेना ने संघर्ष जारी रखने की शपथ ली और वहां की सरकार ने दुनिया के दोशों से और अधिक मदद देने की अपील की। 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने वहां से निकल जाने के अमेरिकी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है। जेलेंस्की ने जोर दिया कि वह राजधानी में ही रुकेंगे। एक वीडियो संदेश में जेलेंस्की ने रूस पर उसके प्रतिष्ठानों, महत्वपूर्ण इमारतों और नागरिकों को निशाने बनाने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘यहां जंग जारी है और हम जीतेंगे।’’
जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें सलाह नहीं बल्कि हथियार चाहिए ।

विदेशी मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, कीव के मध्य क्षेत्र में शनिवार को शांति रही। हालांकि छिटपुट गोलियों की आवाज सुनी जा सकती थी। दो दिनों के घमासान के बाद हुई झड़पों में सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं और पुलों, विद्यालयों और अपार्टमेंट की इमारतों को भारी नुकसान हुआ है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना ​​​​है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की सरकार को उखाड़ फेंकने और इसे अपने शासन के अधीन करने को दृढ़ हैं।

रूस का दावा है कि यूक्रेन पर उसके हमले का उद्देश्य केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाना है, लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप के सबसे बड़े जमीनी युद्ध के दौरान नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं।

कीव के मेयर विटाली क्लिचस्को ने कहा कि कीव के दो असैनिक हवाई अड्डों में से एक के पास एक ऊंची इमारत पर मिसाइल से हमला किया गया जिससे इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। 
रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन #ukraine पर हमला कर दिया और इसके बाद लगातार दूसरे दिन उसके शहरों और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमलों का निशाना बनाया । रूसी #russia सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के लगातार पास पहुंच रही है और इसके लिये उसने तीन तरफ से सैनिकों और टैंकों को भेजने के राजधानी के बाहरी इलाके में आक्रमण की कार्रवाई तेज कर दी। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, कीव में अल-सुबह से ही धमाकों की आवाजें सुनाई देने लगीं और बाद में सरकारी क्वार्टर के पास गोलियों की आवाज सुनी गई। अपार्टमेंट इमारत, पुलों और स्कूलों के सामने भी गोलीबारी और विस्फोटों की घटनाएं हुई है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़