34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल बेटे की तस्वीर की बिक्री से खफा : मुकदमा दायर किया

प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल बेटे की तस्वीर की बिक्री से खफा : मुकदमा दायर किया

प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने अपने बेटे आर्ची की एक तस्वीर के प्रकाशन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए मुकदमा दायर किया है। यह तस्वीर लॉस एंजिलिस में स्थित उनके घर में खींची गई थी । उनका कहना है कि यह तस्वीर उनकी निजता में घुसपैठ करते हुए खींची गई।

शाही दंपति ने मुकदमे में मीडिया द्वारा उन्हें परेशान करने का विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा कि जब से वे दक्षिण कैलिफोर्निया आए हैं तब से वह लगातार मीडिया उत्पीड़न से लड़ रहे हैं।

उनकी ओर से दायर मुकदमे में कहा गया है कि 14 माह के बच्चे की उसके अपने घर पर निजता में लगातार घुसपैठ करके लाभ कमाने के मीडिया के निरंतर और हैरान करने वाले प्रयासों के कारण यह कदम उठाना पड़ा है।’’

खबरों के अनुासार, मेगन और हैरी ने कहा कि यह उत्पीड़न तब चरम पर पहुंच गया जब उन्होंने देखा कि उनके बेटे आर्ची की तस्वीर मीडिया संगठनों को दी जा रही है ं। 

उनका कहना है कि यह तस्वीर कथित तौर पर मालिबु में परिवार के उनके बरामदे में सैर सपाटे के दौरान खींची गईं।

मुकदमे में तस्वीर खींचने वालों की पहचान करने और अदालत से आर्ची की सभी तस्वीरों पर रोक लगाने और उनके परिवार के उत्पीड़न को बंद करने का आदेश देने की मांग की गई है।

शाही दंपति ने कहा है कि परिवार को फोटोग्राफरों को तस्वीरें खींचने से रोकने के लिए विशाल बाड़ लगवानी पड़ी। लेकिन इसके चलते उनके घर से 20 फुट ऊपर ड्रोन उड़ने लगे ताकि तस्वीरें खींची जा सकें। कभी-कभी हेलीकॉप्टर सुबह साढ़े पांच बजे ही उड़ने लग जाते हैं जिससे आर्ची और पड़ोसी जाग जाते हैं और कुछ फोटोग्राफरों ने उनकी तस्वीरें खींचने के लिए बाड़ में छेद करने की कोशिश की।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पोते हैरी ने लॉस एंजिलिस में पली-बढ़ी अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मर्केल से 2018 में एक शाही समारोह में शादी रचाई थी।

जनवरी में इस दम्पत्ति ने शाही परिवार छोड़ने की घोषणा की थी।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़