34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

पाकिस्तान की नेंशनल असेंम्बली में आधी रात के बाद हुई वोटिंग, स्पीकर का इस्तीफा

पाकिस्तान की नेंशनल असेंम्बली में आधी रात के बाद हुई वोटिंग, स्पीकर का इस्तीफा

पाकिस्तान में सियासी हालात काफी गंभीर हो गए हैं और वहां की उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर विपक्ष द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर आधी रात के बाद वोटिंग हुई । देर रात नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर एवं डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया । इसके साथ ही पीएमएल एन के शहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनने का रास्ता एक तरह से साफ हो गया है।
पाकिस्तान मीडिया की खबरों के अनुसार, वोटिंग के दौरान नेशनल असेंबली में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी  के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों की सीटें खाली दिखी ।
असद कैसर के इस्तीफा देने के बाद अस्थायी तौर पर चुने गए स्पीकर अयाज सादिक ने वोटिंग कराया । 
इस दौरान नेशनल असेंम्बली की बैठक चार मिनट के लिये स्थगित भी की गई । इमरान खान के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आजम खान ने भी इस्तीफा दिया । 
शाहबाज शरीफ के लिये विपक्षी गठबंधन चलाना आसान नहीं होगा क्योंकि इसमें शरीफ की पीएमएलएन के साथ ही आसीफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, एमक्यूएम जैसी पार्टियां हैं । इसके साथ ही इमरान खान के करीब दो दर्जन सांसद भी उनके साथ आए हैं । 
इसके साथ ही इमरान खान  का बयान भी सामने आया । उन्होंने कहा कि मैं आखिरी दम तक सिस्टम के खिलाफ लड़ता रहूंगा, भले ही मुझे जेल भेज दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से विदेशी साजिश का राग अलापा।
ऐसी खबरें आई कि दूसरी तरफ नेशनल असेंबली के बाहर कैदी को ले जाने वाली वैन खड़ी है।  पाकिस्तान के सभी एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने रात 12 बजे तक सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खोलने का आदेश दिया है, क्योंकि नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने अभी तक प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की अनुमति नहीं दी है।
इस्तीफा देते हुए स्पीकर ने कहा कि हमें अपने मुल्क के लिये सोचना है और यह जरूरी है कि हम आजाद एवं खुद मुख्तार मुल्क के रूप में उभरें ।
पाकिस्तान मीडिया की खबरों के अनुसार, पीएमएल एन के नेता नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने शनिवार को सदन के अध्यक्ष से उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार सत्र आयोजित कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष कानूनी और संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए ‘निर्वाचित’ प्रधानमंत्री को सत्ता से बेदखल कर देगा।
पाकिस्तान की संसद में उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए अहम सत्र शुरू होने से कुछ मिनटों बाद उन्होंने यह बयान दिया।
नेशलन असेंबली का सत्र सुबह ठीक साढ़े 10 बजे शुरू हुआ। अध्यक्ष असद कैसर ने कहा कि सदन को इमरान सरकार के खिलाफ कथित ‘विदेशी साजिश’ के बारे में चर्चा करानी चाहिए। हालांकि, उनके इस सुझाव का विपक्षी सदस्यों ने जोरदार विरोध किया।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़