34.5c India
Monday May 20, 2024
Aryavart Times

नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से अब तक 16 शव निकाले गए

नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से अब तक 16 शव निकाले गए

नेपाल के पहाड़ी जिले मुस्तांग में हाल ही में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और ताजा खबर के अनुसार विमानन कंपनी ‘तारा एअर’ के विमान के मलबे से अभी तक 16 शव निकाले जा चुके हैं। 
‘तारा एअर’ का ‘ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान रविवार की सुबह पोखरा से उड़ान भरने के कुछ समय बाद नेपाल के पहाड़ी इलाके में लापता हो गया था। कनाडा निर्मित विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे। यह विमान पोखरा से मध्य नेपाल स्थित मशहूर पर्यटक शहर जोमसोम की ओर जा रहा था।
मीडिया की खबरों के अनुसार, नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने अपने बयान में बताया कि कि मुस्तांग जिले में विमान के मलबे से सोमवार को 16 शव बरामद किए गए हैं लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
एक मीडिया हाऊस की खबर में कहा गया है कि मुस्तांग जिले के थसांग-2 में 14,500 फुट की ऊंचाई पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
‘माय रिपब्लिक’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, अवरुद्ध मार्ग को साफ करने के लिए इलाके में पहुंचे इंदा सिंह ने पाया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
इसमें कहा, ‘‘ विमान में सवार सभी लोग मृत मिले हैं। शव शिनाख्त करने की स्थिति में हैं।’’







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़