34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

इजराइल का चरमपंथी संगठन हमास पर हमला जारी, गाजा सिटी में पर हवाई हमले

इजराइल का चरमपंथी संगठन हमास पर हमला जारी, गाजा सिटी में पर हवाई हमले

इजराइल और चरमपंथी गुट हमास के बीच शुरू हुआ संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ।  इजराइली युद्धक विमानों ने सोमवार की सुबह गाजा सिटी के कई स्थानों पर भीषण हवाई हमले किए। इसके कुछ ही घंटे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर काबिज चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ चौथे युद्ध के जोर पकड़ने का संकेत दिया था।

पिछले दिनों हमास की ओर से इजराइली इलाके में भारी संख्या में राकेट दागे जाने के बाद संघर्ष शुरू हो गया और इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बाद इसने भीषण रूख अख्तियार कर लिया । 

इजराइल के अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित ‘आयरन डोम’ शिल्ड के कारण हमास का हमला काफी हद तक नाकाम रहा है हालांकि इजराइली हमले में हमास को भारी नुकसान हुआ है । 

सोमवार कोकरीब 10 मिनट तक हुए विस्फोटों से शहर का उत्तर से दक्षिण का इलाका थर्रा उठा। एक बड़े इलाके पर भीषण बमबारी हुई और यह 24 घंटे पहले हुए हवाई हमले से भी भीषण थी जिसमें 42 फलस्तीनियों की मौत हो गयी थी। इजराइल और हमास संगठन के बीच हिंसा की इस हालिया घटना से पहले इजराइल के हवाई हमले में तीन इमारतें ध्वस्त हो गयी थीं।

स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि शहर के पश्चिम में मुख्य तटीय सड़क पर सुरक्षा परिसर और खुले स्थान सोमवार सुबह के हमले में निशाना बने। बिजली वितरण कंपनी ने बताया कि हवाई हमले में दक्षिणी गाजा सिटी के बड़े हिस्सों को बिजली पहुंचाने वाले एकमात्र संयंत्र से बिजली की एक लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी।

मीडिया की खबरों के अनुसार, इसमें हताहतों को लेकर तत्काल कोई सूचना नहीं है।

रविवार को टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में नेतन्याहू ने कहा था कि इजराइल पूरे ‘‘दम खम’’ से हमला जारी रखे हुए है और यह कुछ समय तक जारी रहेगा।’’ उन्होंने कहा कि हमास को ‘‘भारी कीमत चुकानी होगी।’’ इस दौरान एकजुटता दिखाने के लिए रक्षा मंत्री और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बेन्नी बेन्नी गैंट्ज भी उनके साथ थे। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़