34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

इस्लामिक देशों की बैठक में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा नहीं होने से पाकिस्तान को झटका

इस्लामिक देशों की बैठक में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा नहीं होने से पाकिस्तान को झटका

पाकिस्तान लगातार कश्मीर मुद्दे पर इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन से सहयोग जुटाने के लिए हाथ-पैर मारता रहा है लेकिन इस बार भी ओआईसी ने इमरान सरकार को झटका दिया और कश्मीर को अलग मुद्दे के तौर पर बैठक में इसे शामिल करने से इनकार कर दिया ।

हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि शनिवार को नाइजर की राजधानी नीमी में ओआईसी विदेश मंत्रियों की बैठक में कश्मीर को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है ।

पाकिस्तान ने ओआईसी के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में कश्मीर को लेकर पारित किए गए झूठे प्रस्ताव को अपनी जीत करार दिया था।

इस ट्वीट में दावा किया गया था कि जम्मू-कश्मीर विवाद को नीमी घोषणा में शामिल करना विदेश मंत्रियों की परिषद रिणाम दस्तावेजों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है ।

यह कश्मीर को लेकर ओआईसी के समर्थन की महत्वपूर्ण अभिव्यक्ति है. हालांकि ये बात भी कही जा रही है कि ओआईसी के प्रस्ताव में कश्मीर का ज़िक्र रस्मअदायगी भर है और ये भारत के लिए हैरान करने वाला नहीं है ।

पाकिस्तान के भारी दबाव के बावजूद इस बैठक में कश्मीर को एक अलग एजेंडे के तौर पर शामिल नहीं किया गया ।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने इस मुद्दे को भी ओआईसी की बैठक में अलग से यूएई के विदेश मंत्री के सामने उठाया लेकिन अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है ।

इस प्रस्ताव को ओआईसी ने खारिज कर दिया । ओआईसी ने कश्मीर को एक अलग विषय के रूप में इस्लामिक देशों की बैठक में चर्चा करने से साफ इनकार कर दिया ।

उधर भारत ने इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन यानी ओआईसी के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में पास किए गए प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया है । इस प्रस्ताव में कश्मीर का भी ज़िक्र किया गया है ।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओआईसी में पास किए गए प्रस्ताव में भारत का संदर्भ तथ्यात्मक रूप से ग़लत, अकारण और अनुचित है. नाइजर की राजधानी में नियामे में 27 और 28 नवंबर को ओआईसी के काउंसिल ऑफ फॉरन मिनिस्टर्स की बैठक थी और इसी बैठक में जो प्रस्ताव पास किया गया है उसमें कश्मीर का भी ज़िक्र है।

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़