34.5c India
Tuesday October 14, 2025
Aryavart Times

इंडोनिशिया से उड़ान भरने के बाद लापता विमान क्रैश

इंडोनिशिया से उड़ान भरने के बाद लापता विमान क्रैश

इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के बाद एक यात्री विमान लापता है और बाद में इसके क्रैश होने की खबर आई है । 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुदी कारया ने विमान के क्रैश होने की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्लाइट संख्या एसजे 182 दुर्घटना का शिकार हुई है। यह विमान इंडोनेशिया के लाकी द्वीप के पास क्रैश हुआ है।

इस विमान में 62 लोग सवार थे. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक, ये विमान एक मिनट से भी कम समय में 10 हजार फुट नीचे आया. विमान का पता लगाने के लिए राहत और बचाव दलों को सक्रिय किया गया है ।

इस विमान ने इंडोनेशिया के जकार्ता से पोंटियानाक के लिए उड़ान भरी थी । ये एक बोइंग 737 विमान था जिसका नाम SJ182 था ।  वो इस उड़ान के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रही है. अधिकारियों ने बताया कि लापता हुए विमान से आख़िरी संपर्क स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.40 मिनट पर हुआ था ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़