34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

चीन ने पहली बार माना कि गलवान घाटी संघर्ष में उसके भी सैनिक मारे गए थे

चीन ने पहली बार माना कि गलवान घाटी संघर्ष में उसके भी सैनिक मारे गए थे

चीन की सेना ने पहली बार आधिकारिक रूप से यह स्वीकार किया कि पिछले वर्ष पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत की सेना के साथ हुई झड़प में उसके भी जवानों की मौत हुई थी । चीनी सेना ने हालांकि कहा कि उसके पांच सैन्य अधिकारियों और जवानों की इस झड़प में मौत हुई थी।

मीडिया में चीन की सेना के आधिकारिक अखबार ‘पीएलए डेली’ की खबरों का हवाला देते हुए कहा गया है कि सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ऑफ चाइना (सीएमसी) ने काराकोरम पहाड़ियों पर तैनात उन पांच सैन्य अधिकारियों और जवानों का स्मरण किया और उन्हें विभिन्न उपाधियों से नवाजा है जो जून 2020 में गलवान घाटी में भारत के साथ सीमा पर संघर्ष में मारे गए थे।

मीडिया रिपोर्ट में‘ग्लोबल टाइम्स’ ने ‘पीएलए डेली’ की खबर के हवाले से बताया कि गलवान घाटी में झड़प के दौरान मरने वालों में पीएलए की शिनजियांग सेना कमान के रेजिमेंटल कमांडर क्वी फबाओ भी शामिल थे।

गलवान घाटी में 15 जून को हुई झड़प के दौरान भारत के 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। कई दशकों में भारत-चीन सीमा पर हुआ यह सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व वाली पीएलए की सर्वोच्च इकाई सीएमसी ने क्वी फबाओ को ‘‘सीमा की रक्षा करने वाले नायक रेजिमेंटल कमांडर’’ की उपाधि दी है। चेन होंगजुन को ‘‘सीमा की रक्षा करने वाला नायक’’ तथा चेन शियानग्रांग, शियो सियुआन और वांग झुओरान को ‘‘प्रथम श्रेणी की उत्कृष्टता’’ से सम्मानित किया गया है।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, यह पहला मौका है जब चीन ने यह स्वीकार किया है कि गलवान में उसके सैन्यकर्मी मारे गए थे । उसने उनके बारे में विस्तार से जानकारी भी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से चार सैन्यकर्मी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी में भारत की सेना का सामना करते हुए मारे गए।

भारत ने घटना के तुरंत बाद अपने शहीद सैनिकों के बारे में घोषणा की थी लेकिन चीन ने शुक्रवार से पहले आधिकारिक तौर यह कभी नहीं माना कि उसके सैन्यकर्मी भी झड़प में मारे गए।

इससे पहले रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस ने 10 फरवरी को खबर दी थी कि गलवान घाटी की झड़प में चीन के 45 सैन्यकर्मी मारे गए थे। वहीं पिछले वर्ष, अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उस झड़प में चीन के 35 सैन्यकर्मी मारे गए थे।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़