34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

तालिबान गुटों में भी अभी तक नहीं बन पाया सामंजस्य, महिलाएं चिंतित

तालिबान गुटों में भी अभी तक नहीं बन पाया सामंजस्य, महिलाएं चिंतित

काबुल पर कब्जे के बीच तालिबान के विभिन्न गुट और अलग अलग समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले धड़ों के बीच भी सामंजस्य नहीं बन पर रहा है। खबरों की माने तब हक्कानी नेटवर्क के कई हजार कैडरों ने सिराजुद्दीन हक्कानी के भाई अनस हक्कानी के नेतृत्व में काबुल पर नियंत्रण कर लिया है। वहीं मुल्ला उमर का बेटा एवं संगठन के सैन्य आयोग का प्रमुख मुल्ला याकूब नीत तालिबान का गुट कंधार पर अपना सम्पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने की योजना बना रहा है। 

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, अनस हक्कानी ने कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, प्रमुख नेता अब्दुल्ला अब्दुल्ला और हिज्ब ए इस्लामी के नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार से मुलाकात की थी । 

समझा जाता है कि तालिबान के नेता मुल्ला अब्दुल गनी बिरादर को देश का राष्ट्रपति बनाने की कवायद चल रही है। 

इस बीच, अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि देशों को कानून के शासन का सम्मान करना चाहिए, हिंसा का नहीं । #Kabul

सालेह ने कहा कि अफगानिस्तान इतना बड़ा है जिसे न तो पाकिस्तान निगल सकता है और न ही तालिबान उस पर शासन कर सकता है।

वहीं,अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा करने के बाद दुनिया के सामने अपनी छवि बनाने में जुटे तालिबानी अब अपने असली रंग में आना शुरू हो गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्‍तान में महिलाओं को समान अधिकार देने का वादा करने वाले ताल‍िबानियों ने सरकारी टीवी चैनल की एंकर खादिजा अमीन को बर्खास्‍त कर दिया है। 

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी जगह पर एक पुरुष तालिबानी एंकर को बैठाया गया है। 

वहीं एक अन्‍य महिला एंकर शबनम दावरान ने एक विदेशी मीडिया समूह को बताया कि हिजाब पहनने और आईडी कार्ड लाने के बाद भी उन्‍हें ऑफिस में घुसने नहीं दिया गया।

शबनम को कहा गया कि अब तालिबान राज आ गया है और उन्‍हें घर जाना होगा। 

तालिबान राज आने के बाद अफगानिस्‍तान में महिलाएं अपने घरों में कैद होकर रह गई हैं। उन्‍हें न केवल अपने जीवन का डर सता रहा है बल्कि उनका भविष्‍य भी अब संकट में पड़ गया है। 

मंगलवार को सुबह प्राइवेट टीवी चैनल टोलो की महिला एंकर बेहेश्‍टा अर्घंद ने तालिबान के मीडिया विंग से जुड़े मावलावी अब्‍दुलहक हेमाद से इंटरव्‍यू लिया था।

वहीं, तालिबाल लड़ाकों ने जलालाबाद में विरोध प्रदर्शन करने वालों पर गोलियां चला दी जिससे दो लोगों के मारे जाने और 12 अन्य के घायल होने की सूचना है। 

अफगानिस्तान के 102वें स्वतंत्रता दिवस पर कई इलाकों ने लोगों ने प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान का झंडा लहराया । वे तालिबान का विरोध कर रहे थे । 

दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में तब तक रूकेगी जब तक सभी अमेरिकियों को बाहर नहीं निकाल लिया जाता है। 

अमेरिका ने कहा है कि काबुल में हवाई अड्डा सुरक्षित है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़