34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफरातफरी की स्थिति

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफरातफरी की स्थिति

तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, काबुल हवाई अड्डे पर अभी भी काफी लोग जमा हैं और किसी भी तरह से देश से बाहर जाना चाहते हैं। इससे पहले काबुल हवाई अड्डे पर गोलियां चलने की आवाजे सुनाई दी । मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा करने के बाद तालिबान लड़ाकों को काबुल की सड़कों पर गश्त लगाते देखा गया ।

वहीं, देश छोड़ने के बाद अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि तालिबार अपनी तलवार एवं बंदूक के जोर पर जीत गए और अब अपने देशवासियों के सम्मान, सम्पत्ति की रक्षा करना उनकी जवाबदेही है।

एक विदेशी समचार चैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान ने बैंक एवं अन्य सेवाओं में कार्यरत महिलाओं को दफ्तर नहीं आने को कहा गया है और उन्हें घर में रहने के निर्देश दिये गए हैं ।

तालिबान लड़ाकों ने काबुल में नागरिकों से हथियार वापस लेना शुरू किया, तालिबान का कहना है कि अब लोगों को सुरक्षा के लिये इन हथियारों की जरूरत नहीं है  

तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद अफरा तफरी की स्थिति, काबुल हवाई अड्डे पर अभी भी काफी लोग जमा, इससे पहले गोलियां चलने की आवाजे सुनाई दी ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में पांच से आठ लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की गई है। 

काबुल हवाई अड्डे की तस्वीरों में यह साफ देखा जा सकता है कि अमेरिकी वायु सेवा के ग्लोबमास्टर हवाई जहाज पर किस प्रकार से लोग किसी भी तरह से चढ़ जाना चाहते हैं । विमान के रनवे पर आगे बढ़ने के साथ भारी संख्या में लोगों को विमान के साथ दौड़ते देखा जा सकता है।

ऐसी खबरें भी आई है कि विमान के उडान भरने के बाद तीन लोग ऊंचाई पर हवा में नीचे गिर गए । 

वहीं, 60 से अधिक देशों तालिबान से कहा है कि वे अफगान लोगों और विदेशियों को सुरक्षित बाहर निकलने दे । 

इस बीच, काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद चीन ने कहा है कि वह अफगानिस्तान के साथ दोस्ताना संबंध चाहता है। रूस ने कहा है कि वह अफगानिस्तान से अपने राजनयिकों को अभी नहीं बुलायेगा । पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद कहा है कि उन्होंने दासता से मुक्ति का काम किया है। 

जानकारों का कहना है कि तालिबान की बढ़त में पाकिस्तान की अहम भूमिका रही है और वह इस चरमपंथी संगठन को सहयोग देता रहा है। 

गौरतलब है कि अफगान सरकार ने तालिबान के आगे घुटने टेक दिए हैं और काबुल पर उसका कब्जा हो गया है। टोलो न्यूज के मुताबिक, देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ दिया है  और ऐसी खबरें हैं कि वे ताजिकिस्तान चले गए हैं । 

इसके साथ ही अफगानिस्तान के लोग और विदेशी देश से निकलने को प्रयासरत हैं । इसके कारण काबुल हवाई अड्डे पर अफरातफरी की खबरें हैं । काबुल में लोग किसी भी तरह से देश से बाहर निकलना चाहते हैं । 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने लड़ाकों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है। 

यह चरमपंथी समूह पहले ही अफगानिस्तान के ज्यादातर शहरों और प्रांतों पर कब्जा जमाकर अपना वर्चस्व कायम कर चुका है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़