34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

तालिबान पर भरोसा नहीं कर रहे लोग, कई जगह विरोध के स्वर उठे

तालिबान पर भरोसा नहीं कर रहे लोग, कई जगह विरोध के स्वर उठे

अफगानिस्तान के आम लोग तालिबान पर भरोसा नहीं कर रहे हैं और कुछ तो उसके खिलाफ सीधे विरोध पर उतर आए हैं । जलालाबाद में ऐसी ही घटना सामने आई है जहां लोग देश का झंडा बदले जाने का जबर्दस्त विरोध कर रहे है ।

इसके अलावा पंजशीर में तालिबान विरोधी नादर्न अलायंस का झंडा फहराने की खबरें आ रही है जहां तालिबान विरोधी गुट एकजुट हो रहे हैं । 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जलालाबाद शहर के लोगों ने एक मीनार पर लगे तालिबानी झंडे को नीचे उतारा और उसकी जगह अफगानिस्तान का झंडा फहराया ।कार्यालयों पर तालिबान के झंडे की जगह अफगानिस्तान का झंडा फहराने की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए।

लोगों ने हाथों में अफगान झंडा लेकर मार्च किया और तालिबानी परिवर्तन का विरोध किया ।

प्रदर्शन के दौरान गोली भी चलाई गई. ये साफ नहीं है कि गोली प्रदर्शनकारियों पर चलाई गई या हवा में फायरिंग की गई । इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। 

वहीं, ऐसी खबरें आ रही हैं कि अफगानिस्तान की पहली महिला गवर्नर सलीमा मजारी को तालिबान लड़ाकों ने पकड़ लिया है। मजारी ने तालिबान की वापसी के बाद अफगान महिलाओं की स्थिति को लेकर चिंता और चेतावनी दी थी ।

इसके साथ ही एक अन्य चित्र ट्विटर पर जारी हुआ है जिसमें दावा किया गया है कि अफगानिस्तान की वायु सेना की महिला पायलट को सफिया फिरोजी को आज सुबह मार दिया गया । हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के दूतावास ने पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की फोटो हटाई, अमरूल्ला सालेह का चित्र लगाया ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़