34.5c India
Saturday January 31, 2026
Aryavart Times

काबुल हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती विस्फोट

काबुल हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती विस्फोट

अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद वहां के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और राजधानी काबुल के हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती विस्फोट एवं गोलीबारी की खबरें आ रही हैं । 

मीडिया रिपोर्ट में पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी के हवाले से कहा गया है कि इस विस्फोट में हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला काबुल स्थित बैरन होटल के पास हुआ जहां ब्रिटेन के सैनिक और पत्रकार ठहरे हुए हैं. इससे पहले, इटली के एक सैन्य विमान के काबुल एयरपोर्ट से उड़ने के बाद उस पर फायरिंग की गई थी। हालांकि, इस घटना में विमान को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा था।

तालिबान का काबुल पर कब्जा जमाने के बाद अमेरिका, इटली समेत कई देश अपने और वहां के नागरिकों को निकालने में जुटे हुए हैं. इसके लिए सेना के विमान का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत भी अपने नागरिकों के अलावा हिंदू और सिख अफगान नागरिकों को भी निकालने में जुटा है. इस मिशन को ‘देवी शक्ति’ नाम दिया गया है ।

इस बीच, तालिबान ने निकलने की समय सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया है और संयुक्त राज्य अमेरिका को 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस लेने के लिए कहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने पहले 31 अगस्त को अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी की समय सीमा तय की थी।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़