34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

अफगानिस्तान सेना और तालिबान लड़ाकों के बीच लड़ाई तेज, अमेरिकी विमानों ने बम गिराये

अफगानिस्तान सेना और तालिबान लड़ाकों के बीच लड़ाई तेज, अमेरिकी विमानों ने बम गिराये

अफगानिस्तान सेना और तालिबान लड़ाकों के बीच लड़ाई तेज हो गई है और पिछले दिनों में तालिबान तेजी से अफगानिस्तान के कई क्षेत्रों कब्जा कर रहा है। हालांकि अफगानिस्तान की सेना, तालिबान लड़ाकों को उन क्षेत्रों से पीछे हटाने के लिये जबर्दस्त हमला कर रही है और इसमें उनका साथ अमेरिकी वायु सेना के बमवर्षक विमान दे रहे हैं। 
अफगानिस्तान के रक्ष मंत्रालय का दावा है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 570 तालिबान लड़ाके मारे गए हैं ।
48 घंटे के अंदर तालिबान लड़ाकों ने देश की तीन प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा जमा लिया है। शुक्रवार को तालिबानी लड़ाकों ने निरमोज प्रांत की राजधानी जरांज पर कब्जा जमा लिया था। जिसके बाद शनिवार को इस आतंकी संगठन ने जोजजान में शेबर्गन शहर पर कब्जा कर लिया। रविवार को तालिबान ने सार-ए-पुल प्रांत की राजधानी कुंदुज पर अधिकार जमा लिया है।
शेबेरगन सामरिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अमेरिकी गठबंधन के समर्थन वाले उज्बेक लड़ाकू राशिद दोस्तम का गढ़ है, जिसकी मिलिशिया का गठन अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सुरक्षा बलों के सहयोग के लिए किया गया है। 
अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए अमेरिकी वायु सेना ने अब जवाबी कार्रवाई को तेज कर दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेश के बाद ऐक्शन में आए बोइंग बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस और लॉकहीड एसी-130 गनशिप ने तालिबान के ठिकानों पर आसमान से कहर बरपाया है। बताया जा रहा है कि अमेरिका की एयरस्ट्राइक में तालिबान के कम से कम 200 आतंकी मारे गए हैं, जबकि सैकड़ों घायल हैं। अमेरिका ने भविष्य में तालिबान के ऊपर और भी हमले करने के संकेत दिए हैं।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने ट्वीट कर बताया है कि वायु सेना ने आज शाम शेबेरगन शहर में तालिबान के जमावड़े और ठिकानों पर पर हमला कर 200 आतंकियों को मार दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इन हवाई हमलों में तालिबान के हथियार और गोला-बारूद के साथ उनके 100 से अधिक गाड़ियां भी बर्बाद हुई हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़