34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

निजी अस्पताल आईसीयू, बिस्तरों की क्षमता का 80 प्रतिशत कोरोना रोगियों के लिये रखें : दिल्ली सरकार

निजी अस्पताल आईसीयू, बिस्तरों की क्षमता का 80 प्रतिशत कोरोना रोगियों के लिये रखें : दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से संबंधित उपचार मुहैया कराने वाले सभी नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों से रविवार को कहा कि आईसीयू एवं वार्ड में बिस्तरों की क्षमता का 80 फीसदी कोरोना वायरस रोगियों के लिए आरक्षित रखें।

आदेश के अनुसार, 115 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस रोगियों के लिए आईसीयू बिस्तर और वार्ड बिस्तर क्रमश: ‘‘100 फीसदी और 90 फीसदी’’ भर चुके हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘इसलिए बिस्तर क्षमता में और बढ़ोतरी के लिए कोविड-19 से जुड़ी चिकित्सा मुहैया कराने वाले सभी नर्सिंग होम और निजी अस्पताल को निर्देश दिया जाता है कि अपने आईसीयू बिस्तर और वार्ड बिस्तर का 80 प्रतिशत कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित रखें।’’

वहीं,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के करीब 25,500 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में संक्रमण की दर 30 फीसदी हो गई है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़