34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

भारत में 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगे, 22 से अधिक देशों को टीके दिये गए

भारत में 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके लगे, 22 से अधिक देशों को टीके दिये गए

भारत ने कोविड 19 के खिलाफ जारी लड़ाई में कीर्तिमान स्थापित किया है और 1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ । पिछले 24 घंटों के दौरान 16 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड 19 की वजह से कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई ।

1 करोड़ टीकाकरण की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में भारत को 34 दिन लगे जो दुनिया में दूसरा सबसे तेज गति से हासिल किया गया आंकड़ा है।

रिपोर्ट के अनुसार 2,11,462 सत्रों के दौरान 1,01,88,007 टीकाकरण खुराक लाभार्थियों को दी गई हैं। इनमें 62,60,242 स्वास्थ्य कर्मी (पहली खुराक), 6,10,899 स्वास्थ्य कर्मी (दूसरी खुराक) और 33,16,866 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी (पहली खुराक) शामिल हैं।

कुल टीकाकरण अभियान में 8 राज्यों का हिस्सा 57.47% है। अकेले उत्तर प्रदेश का योगदान इसमें 10.5% (10,70,895) हैं। दूसरी खुराक प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में से 60.85 प्रतिशत सात राज्यों से थे। तेलांगना में सर्वाधिक 12 प्रतिशत (73,281) को दूसरी खुराक प्राप्त हुई।

कोरोना वायरस की जंग में भारत ने वैश्विक स्तर पर संवेदनशील सहकार की ‘टीका कूटनीति’को पड़ोसी एवं मित्र देशों के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने एवं अफ्रीकी एवं कैरिबियाई देशों में पैंठ बनाने का रणनीतिक माध्यम बनाया है। भारत ने जनवरी के मध्य से अब तक 20 से अधिक पड़ोसी एवं मित्र देशों को भेंट एवं वाणिज्यिक आपूर्ति के तहत कोरोना वायरस के टीके की 229 लाख खुराकें उपलब्ध करायी है । 

भारत ने इस अभियान को #टीका मैत्री का नाम दिया है जिसे कूटनीतिक भाषा में टीका कूटनीति कहा जा रहा है ।

भारत का टीका मैत्री अभियान अपने देश में 16 जनवरी को टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के महज चार दिन बाद आरंभ की गई । बीते हफ्तों में भूटान, म्यांमार, नेपाल से लेकर बांग्लादेश, श्रीलंका, मॉरीशस, सेशेल्स तक लाखों की तादाद में भारत में निर्मित टीके पहुंचाये गए हैं। 

विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ‘‘भारत ने कोविड-19 के टीके की 229 लाख खुराकें विभिन्न देशों को प्रदान की है जिनमें से 64 लाख खुराकें अनुदान सहायता के रूप में और 165 लाख खुराकें वाणिज्यिक आपूर्ति के तहत भेजी गई हैं। आने वाले दिनों में  टीके की खुराकें अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, कैरिकोम और प्रशांत द्वीपीय देशों को भेजी जाएंगी। ’’ 

भारत ने भेंट के तौर पर कोरोना वायरस टीके की 64 लाख खुराकें उपलब्ध करायी हैं । इसमें बांग्लादेश (20 लाख), म्यांमा (17 लाख), नेपाल (10 लाख), भूटान (1.5 लाख), मालदीव (एक लाख), मॉरीशस (एक लाख), सेशेल्स (50,000), श्रीलंका (पांच लाख), बहरीन (एक लाख), ओमान (एक लाख), अफगानिस्तान (पांच लाख), बारबडोस (एक लाख), डोमिनिकल रिपबलिक को (20 हजार) खुराकें भेजी गयी हैं। 

भारत ने वाणिज्यिक आधार पर ब्राजील (20 लाख), मोरक्को (60 लाख), बांग्लादेश (50 लाख), म्यांमा (20 लाख), मिस्र (50,000), अल्जीरिया (50,000), दक्षिण अफ्रीका (10 लाख), कुवैत (दो लाख), यूएई (दो लाख) को टीके की आपूर्ति की गयी है।

आगामी हफ्तों में अफ्रीका, लातिन अमेरिका, केरीकॉम, प्रशांत क्षेत्र समेत अन्य देशों को टीके की आपूर्ति की जाएगी। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़