34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले : 24 घंट में 43,846 मामले सामने आए

देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले :  24 घंट में 43,846 मामले सामने आए

देश के कुछ राज्‍यों में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटों में 43,846 दैनिक नये मामले सामने आए हैं । महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कुल मिलाकर  77.7 प्रतिशत नये मामले सामने आए हैं

नए मामलों में से 83.14 प्रतिशत 6 राज्यों के हैं

महाराष्ट्र में फिर से सबसे अधिक 27,126 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,578  जबकि केरल में 2,078 नए मामले सामने आए हैं।

अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक आज  सुबह 7 बजे तक 7,25,138 सत्रों के माध्यम से  4.4 करोड़ से अधिक (4,46,03,841) कोविड-19 टीके की डोज दी गई है। इनमें 77,79,985 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 48,77,356 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी डोज ले चुके हैं। वहीं 80,84,311 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहली और 26,01,298 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी डोज ली है। 1,76,27,418 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हैं जबकि 36,33,473 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 64वें दिन (20 मार्च, 2021) 25 लाख से अधिक (25,40,449) वैक्सीन की डोज दी गई।

इनमें 38,669 सत्रों के जरिये 22,83,157  लाभार्थियों (एचसीडब्‍ल्‍यू और एफएलडब्‍ल्‍यू) को टीके की पहली खुराक दी गई और 2,57,292 स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़