34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

कोरोना वायरस सक्रिय मामले घटकर 1.7 लाख हुए, 35 लाख लोगों का टीकाकरण

कोरोना वायरस  सक्रिय मामले घटकर 1.7 लाख हुए, 35 लाख लोगों का टीकाकरण

भारत में एक वर्ष पहले संभवत: 30 जनवरी को ही कोरोना वायरस का पहला पुष्ट मामला सामने आया था और  अब भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर आज 1.7 लाख से कम रह गई है।

देश में अब तक 35 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है । पिछले दो दिनों के दौरान 5,70,000 से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ । 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर आज 1.7 लाख (1,69,824) से कम रह गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 5,71,974 लोगों को 10,809 सत्रों में टीका लगाया गया। अब तक 63,687 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।

स्‍वस्‍थ होने वाले नए मामलों में से 85.10 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों में हैं।

केरल में एक दिन में स्‍वस्‍थ होने वाले मरीजों की संख्‍या 6,398 पर सबसे अधिक रही। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 2,613 लोग सवस्‍थ हुए और उसके बाद कर्नाटक का स्‍थान रहा जहां 607 लोग स्‍वस्‍थ हुए।  

कुल रिकवरी में लगातार हो रही वृद्धि के साथ भारत की रिकवरी दर लगभग 97 प्रतिशत (96.98 प्रतिशत) तक पहुंच गई है। भारत में रिकवरी दर वैश्विक स्‍तर पर सबसे अधिक है।

अब तक 1.04 करोड़ (1,04,09,160) से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 14,808 मरीज ठीक हुए और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी गई।

भारत ने अपने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को भी काफी आगे बढ़ाया है। पिछले 2 दिनों से 5.7 लाख से अधिक लोगों को सफलतापूर्वक टीका लगाया गया है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़