34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता जगदीप का निधन

गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता जगदीप का निधन

बॉलीवुड में गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता जगदीप का मुंबई में निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। एक्टर नासिर खान ने जगदीप के निधन की पुष्टि की है। जगदीप को उनके सूरमा भोपाली किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने यह कैरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में निभाई थी। फिल्म में उनका डायलॉग 'मेरा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है' आज भी लोगों की जुबां पर है।

जगदीप ने निधन पर अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । उन्होंने लिखा, एक और सितारा ज़मीन से आसमान में जा पहुँचा। जगदीप साब हिंदी फ़िल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था।एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था,”बरखुरदार ! हँसना आसान है, हँसाना बहुत मुश्किल है!” आपकी कमी बहुत खलेगी।

अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, जगदीप साहब के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उन्हें स्क्रीन पर देखते हुए मैंने हमेशा एन्जॉय किया। वह ऑडियंस के लिए हमेशा खुशी लेकर आते थे। मेरी संवेदना जावेद और उनके परिवार के साथ है। जगदीप साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना करें। इसके अलावा डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी जगदीप को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे जगदीप की फिल्म मुस्कुराहट देखें। इसमें उनके परफॉर्मेंस का कोई सानी नहीं है।

गौरतलब है कि जगदीप को फिल्म अंदाज अपना-अपना में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। फिल्म में उन्होंने सलमान खान के पिता बांकेलाल का रोल निभाया था। जगदीप ने अपने करियर में ज्यादा कॉमेडी रोल निभाए हैं। उन्होंने रामसे ब्रदर्स की फिल्म पुराना मंदिर , कुर्बानी और शहंशाह जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़