अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम (एमएनएम) ने अपने दो सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे का काम पूरा कर लिया है।
तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में एमएनएम, 234 में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
एमएनएम ने सरतकुमार की आल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
पिछली रात हुए सीटों के बंटवारे के अनुसार एआईएसएमके और आईजेके 40-40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।
हासन ने कहा कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार की सुबह जारी की जाएगी।
यह पूछने पर कि हाल में क्या वह विशेष रूप से द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन पर निशाना साध रहे हैं, हासन ने कहा, ‘‘अगर मैं यह तय कर लूं कि कोई व्यक्ति जनता का दुश्मन है, तो मुझे उनकी आलोचना करनी ही है।’’
हासन ने कहा, ‘‘पहले आप कहते थे कि मैं कभी उनकी (स्टालिन) आलोचना नहीं करता... (आप बताएं) मैं क्या करूं? जब मैं तय कर लेता हूं कि कोई व्यक्ति जनता का दुश्मन है तो, फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन है। प्रत्येक (ऐसे व्यक्ति पर) निशाना साधा जाना चाहिए... उन्हें परिणाम भुगतने होंगे।’’
Start the Discussion Now...