रामानंद सागर के लोकप्रिय सीरियल 'रामायण' (Ramayan) में रावण का किरदार निभाने वाले शानदार अभनेता अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi passes away) का निधन हो गया है। त्रिवेदी ने मंगलवार रात मुंबई में आखिरी सांस ली। वह 82 साल के थे।
मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले अरविंद त्रिवेदी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'पराया धन' से की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों के अलावा कई गुजराती फिल्मों में काम किया और अपनी पहचान कायम की। अरविंद त्रिवेदी ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। उन्होंने 'रामायण' के अलावा टीवी शो 'विक्रम और बेताल' में भी अहम रोल प्ले किया था। गुजराती सिनेमा में अहम योगदान के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिले और गुजरात सरकार ने भी सम्मानित किया।
अरविंद त्रिवेदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य लोगों ने शोक प्रकट किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे, बल्कि जनसेवा के प्रति भी उत्साही थे। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय लोगों की कई पीढ़ियों के लिए, उन्हें रामायण टीवी धारावाहिक में उनके काम के लिए याद किया जाएगा। दोनों अभिनेताओं के परिवारों और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ॐ शांति।’’
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अरविंद त्रिवेदी जी ने रामायण में अपने उत्कृष्ट अभिनय से न सिर्फ फिल्म जगत पर एक अमिट छाप छोड़ी बल्कि उनका अभिनय लोगों के दिलों में बस गया।
शाह ने कहा कि अपनी उल्लेखनीय अदाकारी व जनसेवा कार्यों से वे सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि रामायण में अपने उत्कृष्ट अभिनय से जनमानस के मन मस्तिष्क में एक अमिट छाप छोड़ने वाले अरविंद त्रिवेदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
उन्होंने कहा कि अपने अविस्मरणीय अभिनय व जनसेवा के कार्यों के लिए वे सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे।उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
Start the Discussion Now...