34.5c India
Saturday January 31, 2026
Aryavart Times

करीना कपूर के घर बेटा हुआ, बधाईयों का तांता लगा

करीना कपूर के घर बेटा हुआ, बधाईयों का तांता लगा

करीना कपूर खान ने 21 फरवरी को बेटे को जन्म दिया । ये करीना और सैफ अली खान का दूसरा बच्चा है  इससे पहले भी उनके एक बेटा है. तैमूर. सैफ-करीना के घर से खुशख़बरी आते ही तमाम सेलेब्स ने, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपने-अपने अंदाज में उन्हें बधाई दी. करिश्मा कपूर ने भी बड़े प्यारे से अंदाज में बधाई दी । उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जो करीना के जन्म के समय की है. करीना रणधीर कपूर की गोद में हैं और साथ में करिश्मा भी हैं ।

रनबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए सैफ और करीना को बधाई दी और लिखा कि एक और क्यूटी आ गया ।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी लिखा –“बेबो, सैफ और छोटे से टिमटिम को बधाई. तुम्हारे छोटे भाई से मिलने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकती.”

इनके अलावा रनबीर की बहन रिद्धिमा, करीना की अच्छी दोस्तों में शुमार एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा और तमाम कलाकारों ने बधाई दी ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़