34.5c India
Wednesday April 30, 2025
Aryavart Times

अभिनेता रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी मिली

अभिनेता रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी मिली

सुपरस्टार रजनीकांत को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । हालांकि, उन्हें डॉक्टरों ने पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है। रजनीकांत को ब्लड प्रेशर की शिकायत होने के बाद अस्पताल में शुक्रवार यानी 25 दिसंबर को भर्ती करवाया गया था. अस्पताल की ओर से जारी रजनीकांत के हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। उन्हें किसी तरह की गंभीर समस्या नहीं है.

हालांकि, डॉक्टरों की तरफ से उन्हें अभी पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। उन्हें तनाव से दूर रहने और शूटिंग के सेट पर कम से कम जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी भी पूरे देश पर मंडरा रहा है, ऐसे में उन्हें खास सावधानी बरतने को कहा गया है।

रजनीकांत का ब्लड प्रेशर अभी सामान्य है और उनकी हालत में भी काफी सुधार है. लेकिन, डॉक्टर्स ने उनके स्वास्थ्य पर खास ध्यान रखने की सलाह दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रजनीकांत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़