34.5c India
Monday May 13, 2024
Aryavart Times

टाटा के हाथ आई एयर इंडिया की कमान: अधिग्रहण की बोली जीत ली

टाटा के हाथ आई एयर इंडिया की कमान: अधिग्रहण की बोली जीत ली

एयर इंडिया की कमान टाटा कंपनी के हाथ में आ गई है । टाटा संस ने सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीत ली है जो कर्ज की मार झेल रही है।

केंद्र सरकार के  निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने  कहा कि टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की एक विशेष कंपनी (एसपीवी) सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है।

एयर इंडिया के अधिग्रहण की दौड़ में टाटा संस ने स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह को पीछे छोड़ा जिन्होंने व्यक्तिगत क्षमता में बोली लगायी थी।

खबरों के अनुसार, टाटा की 18,000 करोड़ रुपये की बोली में 15,300 करोड़ रुपया एयरलाइन का कर्ज और बाकी का नकद भुगतान करना शामिल है।

इसमें कहा गया है कि दोनों बोलीदाताओं ने आरक्षित मूल्य से ऊपर बोली लगायी थी और इस सौदे को दिसंबर तक पूरा करने की योजना है।

खबरों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मंत्रियों के एक समूह ने चार अक्टूबर को एयर इंडिया के लिए विजेता बोली को मंजूरी दी।

एयर इंडिया में करीब 12 हजार कर्मी हैं जिनमें से 8 हजार स्थायी और 4 हजार अनुबंध पर कार्यरत हैं । 

इसके साथ ही एयर इंडिया की कमान एक बार फिर से टाटा के हाथ में आ गई। टाटा समूह के स्वामित्व वाली दो अन्य कंपनियां विस्तारा और एयर एशिया भी विमानन क्षेत्र में सक्रिय हैं। अब टाटा समूह के पास कुल तीन कंपनियां ऐसी हैं जिनकी एयरलाइन है। एयर इंडिया की कमान मिलने के साथ ही रतन टाटा ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘वेलकम बैक, एयर इंडिया।’

गौरतलब है कि जहांगीर रतनजी दादाभाई (जेआरडी) टाटा ने 1932 में एयरलाइन की स्थापना की। तब इसे टाटा एयरलाइंस कहा जाता था। 1946 में टाटा संस के विमानन प्रभाग को एयर इंडिया के रूप में सूचीबद्ध किया गया था और 1948 में एयर इंडिया इंटरनेशनल को यूरोप के लिए उड़ानों के साथ शुरू किया गया था।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़