34.5c India
Friday August 22, 2025
Aryavart Times

खुदरा महंगाई दर कई साल के उच्चतम स्तर पर, रसोई घर का बजट बिगड़ा

खुदरा महंगाई दर कई साल के उच्चतम स्तर पर, रसोई घर का बजट बिगड़ा

आलू, प्याज, टमाटर और अंडे की कीमतों ने महंगाई दर को पिछले कई वर्षो के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर 2020 में 7.91 फीसदी पर पहुंच गई। 

इससे पहले सितंबर 2020 में महंगाई दर 7.27% थी। एक साल पहले यानी कि अक्टूबर 2019 में खुदरा महंगाई दर 4.61% थी।

महंगाई दर का उच्च स्तर (8.33%) वर्ष 2014 में था। सीपीआई की रिपोर्ट देखें तो महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी है। 

आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) की वृद्धि सितंबर के 10.68 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर में 11.07 प्रतिशत पर पहुंच गयी जो यह स्तर रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे 4% से काफी ऊपर है। 

अक्टूबर 2019 में यह 4.62 प्रतिशत थी। खाद्य वस्तुओं में भी सब्जियों और अंडे कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है। या कहें कि इनकी वजह से महंगाई दर बढ़ी है तो कहना गलत नहीं होगा। सब्जियों में भी आलू, प्याज और टमाटर ने रसोई घर का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है।

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़