34.5c India
Wednesday April 30, 2025
Aryavart Times

मसूद अजहर के लिए ‘जी’बोल गए राहुल

मसूद अजहर के लिए ‘जी’बोल गए राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वर्षों पहले भारतीय जेल से छोड़े जाने को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए इस आतंकी को मसूद अजहर‘जी’कहकर संबोधित किया। इस पर भाजपा ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी और पाकिस्तान में एक समानता आतंवादियों के लिये उनका प्रेम है । वहीं कांग्रेस ने कहा कि ‘गोदी मीडिया’और सत्तारूढ़ पार्टी ‘कटाक्ष’को भी जानबूझकर घुमा रही है।

राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस के ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ सम्मेलन में पुलवामा हमले का उल्लेख करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा, ‘‘ये 56 इंच के सीने वाले अपनी पिछली सरकार में ‘मसूद अजहर जी’ के साथ बैठकर गए। अब जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं वह मसूद अजहर को छोड़कर आए। भाजपा ने मसूद अजहर को जेल से छोड़ा।’’ 

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमने अपने दो प्रधानमंत्री खोए। हम आतंकवाद से डरने वाले नहीं हैं।’’ राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट में कहा, ‘‘ पहले दिग्विजय सिंह जी ने ‘ओसामा जी’’ और ‘हाफिज सईद जी’ कहा । अब आप :राहुल गांधी: ‘मसूद अजहर जी’ कह रहे हैं।कांग्रेस पार्टी को यह क्या हो गया है ’’ 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘ राहुल गांधी और पाकिस्तान में साझी बात क्या है? यह आतंकवादियों के लिये उनका प्रेम है । ’’







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़