34.5c India
Sunday May 12, 2024
Aryavart Times

दिसंबर माह में यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी, अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत

दिसंबर माह में यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी, अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत

देश में यात्री वाहनों की बिक्री में दिसंबर में अच्छी तेजी रही और यह अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे पटरी पर आने का स्पष्ट संकेत देते हैं । अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने के साथ मांग बढ़ने से यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी है।

मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा मोटर्स और टोयोटा जैसी प्रमुख कंपनियों की दिसंबर में थोक बिक्री दहाई अंक में रही। महिंद्रा एंड महिंदा और होंडा कार्स ने भी दिसंबर महीने में बिक्री बढ़ने की सूचना दी है।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री दिसंबर में 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई रही जो दिसंबर 2019  में 1,24,375 इकाई थी। इस महीने में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 4.4 प्रतिशत बढ़ कर 24,927 इकाई रही, जो दिसंबर 2019 में 23,883 इकाई थी। 

रिपोर्ट के अनुसार, देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड की बिक्री भी दिसंबर में बेहतरीन रही। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2020 में घरेलू बिक्री 24.89 प्रतिशत बढ़कर 47,400 इकाइयां रही, जो दिसंबर 2019 में 37,953 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि यह किसी एक महीने में उसकी सबसे अधिक बिक्री है। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़