34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

लगता है कि कृषि सुधारों को लेकर शरद पवार के सामने गलत तथ्य पेश किये गए : कृषि मंत्री तोमर

लगता है कि कृषि सुधारों को लेकर शरद पवार के सामने गलत तथ्य पेश किये गए : कृषि मंत्री तोमर

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि राकांपा नेता शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं और मुझे लगता है कि कृषि सुधारों को लेकर उनके सामने तथ्य गलत तरीके से पेश किए गए हैं।

तोमर ने कहा कि अब जब उन्हें सही तथ्यों की जानकारी हो गई है, तो मुझे लगता है कि कृषि सुधारों के प्रति वे अपना रवैया बदलेंगे और किसानों को भी इसके लाभ से अवगत कराएंगे।

उन्होंने ट्वीट किया कि चूंकि वे इस मुद्दे पर अपने अनुभव और विशेषज्ञता के साथ बात करते रहे हैं, इसलिए कृषि सुधारों पर उनके अज्ञानता और गलत सूचनाओं से परिपूर्ण ट्वीट देखना निराशाजनक लग रहा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि नई व्यवस्था में मंडियां प्रभावित नहीं हो रही हैं। इसके स्थान पर मंडियां अब सेवा और अधोसरंचना के संदर्भ में ज्यादा प्रतिस्पर्धी और किफायती साबित हो सकेंगी और दोनों व्यवस्थाएं किसानों के हित के लिए एक साथ समान रूप से क्रियाशील रहेंगी।

तोमर ने कहा, ‘‘ये प्रावधान वर्तमान एमएसपी व्यवस्था को किंचित भी प्रभावित नहीं करते हैं।’’

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ काफी संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । हाल ही में राकांपा नेता शरद पवार ने भी कृषि कानूनों के प्रावधानों के किसानों के हितों के खिलाफ बताया था । 

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि नए कानून किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए एक सुविधाजनक व अतिरिक्त चैनल प्रदान करते हैं। किसान इसके माध्यम से कहीं पर भी, किसी को भी राज्य के भीतर अथवा बाहर, बिना किसी परेशानी के अपनी उपज बेच सकता है। इससे किसान को अपनी उपज के बेहतर और लाभकारी मूल्य प्राप्त होंगे।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़