34.5c India
Friday August 22, 2025
Aryavart Times

भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी के लगे पोस्टर : पार्टी ने कहा कि एम्स में करा रही है इलाज

भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर की गुमशुदगी के लगे पोस्टर : पार्टी ने कहा कि एम्स में करा रही है इलाज

मध्यप्रेश के भोपाल में पिछले प्रज्ञा सिंह ठाकुर की गुमशुदगी के पोस्टर लगे थे। इनमें कहा गया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच स्थानीय सांसद क्षेत्र में नहीं दिख रहीं। पोस्टर किसने लगवाए थे, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन विपक्षी कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस सवाल पर सहमति जताया था । अब भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रज्ञा दिल्ली में हैं और उनका एम्स में इलाज चल रहा है।

भाजपा के क्षेत्र के नेताओं का कहना है कि प्रज्ञा फोन के जरिए लगातार क्षेत्र के लोगों से संपर्क में बनी हुई हैं। लॉकडाउन के दौरान वे आम लोगों, छात्रों और प्रवासियों की मदद करने में लगातार सक्रिय हैं।

इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से उनके सांसद बेटे नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर छिदंवाड़ा में लगाए गए थे । इसके साथ ही कांग्रेस से भाजपा में आए नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी लापता होने के पोस्टर ग्वालियर में लगाए गए थे ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़