गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले घाटी के युवाओं के हाथ में पत्थर और बंदूक पकड़ा दी गई थी,लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यहां उद्योग लगाकर युवाओं के हाथ में मोबाइल और लैपटॉप पकड़ाने का काम किया है ताकि युवा रोजगार हासिल कर सकें।
गृह मंत्री ने बारामूला में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ दहशतगर्दी से कभी किसी का भला नहीं हुआ, आतंकवाद ने दुनिया में किसी का भला नहीं किया।’’
उन्होंने कहा कि 1990 से लेकर आज तक जम्मू कश्मीर के 42000 लोग दहशतगर्दी की भेंट चढ़ गए, आतंकवाद की भेंट चढ़ गए। उन्होने कहा कि अब आतंकवाद धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है।
शाह ने कहा आज हमारे कश्मीर के अंदर हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है और मोदी जी ने पाँच लाख रुपये तक पूरा इलाज निशुल्क कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कहा कि पहले तीन परिवारों ने यहां शासन किया लेकिन इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा काम जम्मू कश्मीर के हर गांव तक जम्हूरियत पहुंचाने का किया है।
गृह मंत्री ने कहा कि पहले कश्मीर में जम्हूरियत की व्याख्या सिर्फ 3 परिवार, 87 विधायक और 6 सांसद थी लेकिन मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 के बाद लोकतंत्र को गांव के पंच, सरपंच, बीडीसी और जिला पंचायत तक पहुंचा कर 30000 लोगों को जम्हूरियत से जोड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पहले गरीबों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, मोदी जी ने तय किया है कि गरीबों का पैसा गरीब तक पहुंचेगा।
शाह ने कहा,‘‘ पहले यह टेरेरिस्ट हॉटस्पॉट था और आज टूरिस्ट हॉटस्पॉट बन गया है। ’’
उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में पहले हर साल 6 लाख सैलानी आया करते थे जबकि इस साल अब तक 22 लाख सैलानी आ चुके हैं, इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला है, यह सिलसिला और आगे बढ़ने वाला है।
Start the Discussion Now...