34.5c India
Monday April 29, 2024
Aryavart Times

जम्मू कश्मीर में पिछले पांच वर्षो में 1708 आतंकवादी घटनाओं में 738 आतंकी मारे गए

जम्मू कश्मीर में पिछले पांच वर्षो में 1708 आतंकवादी घटनाओं में 738 आतंकी मारे गए

पुलवामा आतंकी हमले के बीच 2014  से 2018  के बीच पांच वर्षो में जम्मू कश्मीर में 1708 आतंकवादी घटनाओं में 738 आतंकी मारे गए और 339 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, वहीं इन घटनाओं में  138 आम नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ी । लोकसभा के हाल के बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने यह जानकारी

दी । 

गृह मंत्रालय के 2014 से दिसंबर 2018 तक के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 2016 से 2018 के दौरान आतंकी घटनाओं में लगातार वृद्धि दर्ज की गई । साल 2016 में राज्य में 322 आतंकवादी घटनाओं में  150 आतंकी मारे गए और  82 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए । साल  2017 में  342 आतंकी घटनाओं में  213 आतंकी मारे गए और 80 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए। 2018 में  614 आतंकवादी घटनाओं में  257 आतंकी मारे गए और 91 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए । साल  2014 में  222 आतंकी घटनाओं में  110 आतंकी मारे गए और 47 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए। साल  2015 में  208आतंकी घटनाओं में  108 आतंकी मारे गए और 39 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2014  से 2018 के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में अलगाववाद संबंधी 2442 चरमपंथी घटनाएं घटी जिसमें 507 उग्रवादी मारे गए और 109  सुरक्षाकर्मी शहीद हुए । इस अवधि में 366 नागरिकों को जान गंवानी पड़ी जिसमें सबसे अधिक 212 नागरिक वर्ष 2014 में मारे गए । वर्ष 2014 से 2018 के बीच वामपंथी उग्रवाद की 4969 घटनाएं घटी जिसमें 735 उग्रवादी मारे गए, वहीं इस अवधि में 354  सुरक्षाकर्मी शहीद हुए । इस दौरान 967  आम नागरिकों को जान गंवानी पड़ी । सरकार ने बताया कि देश में आतंकी घटनाओं को रोकने के लिये केंद्र एवं राज्य स्तर पर आसूचना तथा सुरक्षा एजेंसियों के बीच गहन एवं प्रभावी समन्वय आगे बढ़ाया जा रहा है। बहु एजेंसी केंद्र :एमएसी: को सुदृढ़ बनाया गया है और इसे पुनर्गठित किया गया है । ऐसी घटनाओं से निपटने के लिये राज्यों की सहायता करने के लिये विभिन्न स्थानो पर केंद्रीय सशस्त्र बलों एवं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्डो को तैनात किया गया है ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़