34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

कोरोना वायरस संक्रमण के असर और उससे निपटने के तरीके सुझाती है सत्यार्थी की नयी पुस्तक

कोरोना वायरस संक्रमण के असर और उससे निपटने के तरीके सुझाती है सत्यार्थी की नयी पुस्तक

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने एक पुस्तक लिखी है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह से कोरोना वायस संक्रमण ने जीने के तरीके पर असर डाला है, साथ ही इससे पार पाने के तरीकों का भी जिक्र पुस्तक में किया गया है।

‘कोविड-19:सभ्यता का संकट और समाधान’ नामक पुस्तक का भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश नरायण सिंह ने बृहस्पतिवार का ऑनलाइन विमोचन किया ।  इसके प्रकाशक प्रभात प्रकाशन हैं । 

पुस्तक में उन तमाम समस्यायों का जिक्र है जिनका सामना लोग रोजाना कर रहे है। मसलन शिक्षा प्रणाली, कारोबार, राजनीति,जन सुरक्षा विदेश नीति, विधि, चिकित्सा, अर्थव्यवस्था आदि क्षेत्रों और देशों के विकास पर संक्रमण ने किस तरह से प्रभाव डाला है।

न्यायमूर्ति मिश्रा ने एक बयान में कहा,‘‘ इन पुस्तक में लिखे गए शब्द, महज कोरे शब्द नहीं हैं बल्कि आज की पीढ़ी के लिए अहम सबक है।  यह उन सभी पाठकों के लिए एक ट्रीट जैसी होगी जो मानवता के विचार से स्वयं को जोड़ पाते हैं।’’

सत्यार्थी कहते हैं कि उनका मानना है कि इस वक्त आम आदमी, उद्योगपतियों, स्वास्थ्य देखभाल कर्मी, सरकारी तंत्र और सामजिक कार्यकर्ताओं ने अद्वितीय मानवतावादी कार्य किए हैं। उन्होंने बच्चों पर ध्यान दिए जाने पर खास जोर दिया। 

सत्यार्थी ने कहा कि आज प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित मेरी किताब ‘कोविड-19:सभ्यता का संकट और समाधान’ का लोकार्पण भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मान. न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा जी एवं राज्यसभा के उपसभापति मान. श्री हरिवंश जी  ने एक वर्चुअल समारोह में किया I आपके अमूल्य शब्दों के लिए अत्यंत आभारी हूँI

 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़