34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

पैसे की गुत्थी को सुलझायेगा मोनिका हालन की किताब बात पैसे की

पैसे की गुत्थी को सुलझायेगा मोनिका हालन की किताब बात पैसे की

हम सबने सुना है कि पैसा पैसे को खींचता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आखिरकार ये काम कैसे करता है| इसके पीछे कौन सा रॉकेट साइंस है? वित्त क्षेत्र की विशेषज्ञ मोनिका हालन की किताब ‘लेट्स टॉक मनी’ और इसका हिन्दी अनुवाद ‘बात पैसे की’इस गुत्थी को सुलझाने में सहायक है । 

क्यों हम पर्याप्त कमाने के बाद भी अक्सर पैसों की तंगी महसूस करते हैं और हमारे मन के ऐसे ही बहुत से सवाल उठते रहते हैं । इन्हीं सवालों का जवाब मोनिका हालन ने इस किताब में बहुत ही आसान शब्दों में दिया है|

ये किताब जल्दी पैसा कमाने का कोई ट्रिक या शोर्टकट नहीं बताती, बल्कि ये बताती है पैसा किस समझदारी से और कहाँ लगाया जाए कि वो आपकी कमाई का एक अतिरिक्त जरिया बन सके| आम लोगों की समझ में आने वाले मैनेजमेंट के बढ़िया सुझाव आपको किस किताब में मिलेंगे|

पैसा कमाने के लिए हम जी तोड़ मेहनत करते हैं| हम कितना भी पैसा कमा लें, पैसे की चिंता हमारा पीछा ही नहीं छोड़ती| बिल, किराया, ई.एम.आई., बीमारी और दवाइयों पर होने वाला खर्च, छुट्टियों में कहीं जाना, बच्चों की पढ़ाई... के अलावा एक अव्यक्त सी चिंता हमेशा हमें सालती रहती है कि सेवानिवृति के बाद हमारा क्या होगा? हमने पैसा कमाने के लिए जितनी मेहनत की, सोचिए, अगर उतनी ही संजीदगी से बचत का निवेश करें तो ज़िंदगी कितनी सहज हो जाए| ये कितान इन्हीं सवालों की राह आसान बनाता है । 

मोनिका हालन मिंट की सलाहकार-संपादक होने के साथ-साथ लीडरशिप टीम की सदस्य भी हैं| 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़