34.5c India
Friday May 10, 2024
Aryavart Times

वायु सेना हमले का सबूत मांगने वाले नेताओं को प्रधानमंत्री ने महामिलावटी करार दिया

वायु सेना हमले का सबूत मांगने वाले नेताओं को प्रधानमंत्री ने महामिलावटी करार दिया

पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हालिया हमले के सबूत मांगनेवाले विपक्षी नेताओं को महामिलावटी करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी नेता पड़ोसी मुल्क के पोस्टर ब्वाय बन गये हैं और भारत के पराक्रमी सैनिकों के सामर्थ्य पर सियासी स्वार्थ के चक्कर में सवाल उठा रहे हैं।

मोदी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की ‘विजय संकल्प रैली' में कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में हुई, लेकिन सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा है. पिछले एक हफ्ते से विपक्ष के नेताओं के चेहरे ऐसे दिखायी दे रहे हैं, मानो इन पर दुः का पहाड़ टूट पड़ा हो। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, भारत भर में महामिलावट करनेवाले ये लोग अब अंतरराष्ट्रीय महामिलावट करने में लगे हैं. वे अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर महामिलावट कर रहे हैं ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने कह दिया है कि हिंदुस्तान ने जो किया वो सही किया लेकिन हमारे देश का दुर्भाग्य है कि यहाँ कुछ ऐसे लोग है जिन्हें ऐसा नहीं लगता । 

मोदी ने सवाल किया कि क्या ऐसी कांग्रेस से हम उम्मीद कर सकते हैं कि वो आतंक के सरपरस्तों को खत्म करेगी ? उन्होंने कहा कि नहीं ।

कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भारत भर में महा-मिलावट करने वाले लोग अब अंतर्राष्ट्रीय महा-मिलावट करने में लगे हैं। 

मोदी ने कहा कि सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर महा-मिलावट कर रहे हैं ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़