34.5c India
Monday October 13, 2025
Aryavart Times

दो तरह की दुनिया समेटे है सोनिया का गढ़

दो तरह की दुनिया समेटे है सोनिया का गढ़

प्रशांत मिश्र/यायावर। रायबरेली की एक ही संसदीय सीट में दो किस्मों की दुनिया दिखती है। एक तरफ सुपर वीआइपी क्षेत्र का आभामंडल है, तो दूसरी तरफ आम आदमी की बदरंग असलियत भी है। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश बहादुर सिंह कहते हैं कि पूरे संसदीय क्षेत्र में सोनिया गांधी के लिए सम्मान है, पर यह निजी है। इस सम्मान में संगठन के लिए कोई स्थान नहीं है।
इसी विचित्र विरोधाभास का नतीजा है कि एक ओर सोनिया गांधी को शानदार जीत के लिए यहां आने की आवश्यकता भी नहीं है और दूसरी ओर प्रियंका गांधी अपनी सारी कोशिशों के बावजूद पार्टी का एक भी विधायक जिता पाने में विफल रही हैं।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़