34.5c India
Thursday May 09, 2024
Aryavart Times

चंदा देने वालों के नाम बताए कांग्रेस, भाजपा

चंदा देने वालों के नाम बताए कांग्रेस, भाजपा

दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा भाजपा, कांग्रेस को विदेश से मिली दान राशि की जांच का आदेश देने के अगले दिन शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने दोनों दलों पर करारा हमला बोला है। आप ने बाकायदा बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस, भाजपा चंदा देने वालों के नाम बताए।
आप का कहना है, 'दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर दोनों दलों की चुप्पी से साफ है कि कॉरपोरेट घरानों से भारी चंदा लेने के मामले में भाजपा, कांग्रेस में अंदरुनी साठगांठ है। इसके बदले में ये दोनों दल इन घरानों को बेजा फायदा पहुंचाते हैं।' आम आदमी पार्टी के अनुसार, सत्ताधारी और मुख्य विपक्षी दल को बताना चाहिए कि इस लोकसभा चुनाव में खर्च करने के लिए उन्हें किस-किस से चंदा मिला है। ध्यान रहे कि शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने विदेश से चंदा हासिल करने के मामले में दोनों को कठघरे में खड़ा किया। न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति जयंतनाथ की खंडपीठ ने केंद्र सरकार व चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि वह दोनों राजनीतिक दलों को विदेशों से मिली दान की राशि की जांच करे। इस पर आप ने मांग की है कि चुनाव आयोग विदेशी स्रोत से चंदा हासिल करने के मामले में जांच की निगरानी करे। पार्टी का कहना है कि गृह मंत्रालय पहले ही इन दोनों पार्टियों को क्लीन चिट दे चुका है, लिहाजा उससे निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं है। आप के मुताबिक इंग्लैंड स्थित वेदांता रिसोर्सेज की भारतीय शाखा से दोनों दलों को चंदा मिलने चिंताजनक है और एक तरह से यह रिश्वतखोरी है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने कहा है कि आयोग को इन दोनों दलों से वेदांता समूह से हासिल किए गए चंदे का पूरा ब्योरा मांगना चाहिए। यह भी जानना चाहिए कि इन दलों ने कॉरपोरेट जगत को किस तरह से फायदा पहुंचाया है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़