34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

राजकपूर के पेशावर स्थित घर के मालिक ने प्रांतीय सरकार को सम्पत्ति बेचने से मना किया

राजकपूर के पेशावर स्थित घर के मालिक ने प्रांतीय सरकार को सम्पत्ति बेचने से मना किया

गुजरे जमाने के शानदार अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक राज कपूर के पेशावर में स्थित पुश्तैनी घर के मालिक ने खैबर पख्तूनख्वा सरकार द्वारा तय मूल्य पर घर को बेचने से मना कर दिया है। 

राजकपूर के घर के वर्तमान मालिक का कहना है कि संपत्ति बहुत अच्छी जगह पर है और इसका बेहद कम दाम लगाया जा रहा है। 

खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार ने कपूर के पुश्तैनी घर को खरीदने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी थी और कहा था कि इसे अभिनेता के सम्मान में संग्रहालय के तौर पर विकसित किया जाएगा। 

पाकिस्तान मीडिया की खबरों के अनुसार, वर्तमान में हवेली के मालिक हाजी अली साबिर ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में डेढ़ करोड़ रुपये में संपत्ति बेचने से साफ मना कर दिया। 

उन्होंने कहा, “उस इलाके में आधा मारला जमीन भी डेढ़ करोड़ में नहीं मिलती। मैं छह मारला जमीन की संपत्ति को डेढ़ करोड़ में कैसे बेच सकता हूं?” 

भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में प्रयुक्त की जाने वाली इकाई मारला का अर्थ 272.25 वर्ग फुट क्षेत्र होता है। 

हवेली का मालिक इस संपत्ति की कीमत दो सौ करोड़ रुपये लगा रहा है । 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़