34.5c India
Saturday May 11, 2024
Aryavart Times

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’अभियान की शुरूआत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’अभियान की शुरूआत की

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार को धार देते हुए ‘मैं भी चौकीदार’अभियान शुरू किया है । यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’हमले के काट के तौर पर पेश किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो जारी कर `मैं भी चौकीदार` से चुनावी मुहिम की शुरुआत की है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए `चौकीदार चोर है` कहा था। अब विपक्ष के इसी हमले को भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार में शामिल कर लिया है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मणिशंकर अय्यर के ‘चायवाला’ टिप्पणी को भी भाजपा ने चुनाव अभियान का हिस्सा बनाया था । 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो के साथ अपने ट्ववीट में कहा, ‘‘ आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है , लेकिन मैं अकेला नहीं हूं । ’’

उन्होंने कहा कि हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ा रहा है, वह एक चौकीदार है । 

मोदी ने कहा कि हर कोई जो भारत की प्रगति के लिये कठिन परिश्रम कर रहा है, वह एक चौकीदार है । 

उन्होंने कहा, ‘‘ आज हर भारतीय कह रहा है कि ‘मैं भी चौकीदार ।’’

नरेंद्र मोदी का के 31 मार्च को ‘मैं भी चौकीदार’पहल के तहत देशवासियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनेक सभाओं में कह चुके हैं कि ‘चौकीदार चौकन्ना है ।’

नरेन्द्र मोदी एप पर‘मैं भी चौकीदार’अभियान के तहत संकल्प लेने का अभियान शुरू किया गया है ।

इससे पहले एक दिन पहले ही आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ :बीएमएस: ने राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि देशभर के चौकीदार इस टिप्पणी से काफी आहत है । संघ ने सिक्योरिटी गार्ड संगठनों का आह्वान किया है कि अगर कांग्रेस और राहुल गांधी यह नारा लगाना बंद नहीं करेंगे तब बीएमएस देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 11 अप्रैल से शुरू होंगे। सात चरणों में ये मतदान 19 मई को खत्म होगा। चुनाव परिणाम 23 मई को आ जायेंगे।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़