कर्नाटक में ड्रग मामले में शहर की क्राइम ब्रांच (सीसीबी) पुलिस ने मंगलवार को इंदिरा नगर इलाके में कन्नड़ अभिनेत्री संजना गुलरानी के घर पर छापा मारा । संजना कन्नड़ फिल्म ‘गंडा-हेंडाठी में काम कर चुकी हैं जो इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत अभिनीत फिल्म ‘मर्डर’ की रीमेक है. अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी के बाद यह दूसरी हाई-प्रोफाइल छापेमारी है । रागिनी मादक पदार्थों की तस्करी में कथित भूमिका के लिए पुलिस हिरासत में है ।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “एक अदालत से वारंट प्राप्त करने के बाद, ड्रग मामले में कथित भूमिका के लिए संजना गुलरानी के घर की तलाशी ली जा रही है.” बॉलीवुड अभिनेत्री, कंगना रनौत के ड्रग माफिया और बॉलीवुड दिग्गजों के एक वर्ग के बीच कथित सांठगांठ के बारे में खुलासे के बाद, कन्नड़ फिल्म निमार्ता इंद्रजीत लंकेश ने लगभग एक सप्ताह पहले आरोप लगाया था कि ड्रग माफिया ने कन्नड़ फिल्म उद्योग में भी अपनी जड़ जमा ली है
ये केस कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स केस या सैंडलवुड ड्रग्स केस के नाम से जाना जा रहा है. दरअसल, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को ‘सैंडलवुड फिल्म इंडस्ट्री’ भी कहते हैं ।
Start the Discussion Now...