इंटरनैशनल पॉप स्टार रिहाना अब तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन में कूद गई है । उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर की है। जिसमें किसानों के पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र है। इस रिपोर्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?'
इस पर बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें जवाब दिया है। कंगना ने ट्वीट किया है, 'कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं है बल्कि भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चाइनीज कॉलोनी बना सके। तुम मूर्ख बनकर बैठो, हम अपने राष्ट्र को ऐसे नहीं बेच रहे हैं जैसे तुम डमी लोग करते हो।'
कंगना रनौत किसानों के आंदोलन का शुरुआत से ही विरोध कर रही हैं और हाल ही में दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी ट्विटर पर जमकर भिड़त हुई थी।
Start the Discussion Now...