बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे अब तक 22 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ट्रेलर पर व्यूज हर मिनट बढ़ते ही जा रहा है.
24 घंटे में ही फिल्म 'दिल बेचारा' के ट्रेलर को यूट्यूब पर 5 मिलियन लाइक्स मिल चुके, जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर और एवेंजर्स एंडगेम के ट्रेलर से भी ज्यादा है
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम के पहले और दूसरे ट्रेलर को 3.2 और 2.9 मिलियन लाइक्स मिले थे. वहीं, फैंस सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लगातार कमेंट कर सुशांत पर सिंह राजपूत पर अपना प्यार लुटा रहे है.
फिल्म में सुशांत के अलावा डेब्यूटेंट संजना सांघी भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. आगामी 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.
फिल्म के कुछ प्रमुख डायलाग इस प्रकार से हैं...
जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते, पर कैसे जीना है ये हम डिसाइड कर सकते हैं.
संजना सांघी- सेरी मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं हूं. सुशांत- अभी नहीं या... कभी नहीं. संजना सांघी- कभी नहीं. सुशांत- चल झूठी.
मैं सीरियल किलर, तुम सीरियल किसर, क्या जोड़ी है.
एक था राजा, एक थी रानी, दोनों मर गए खत्म कहानी. पर ये कहानी अधूरी है.
दिल बेचारा जॉन ग्रीन के 2012 के नॉवल द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का रूपांतरण है.
Start the Discussion Now...